A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में छात्रा बोली-कूदकर जान दे दूंगी:यूनिवर्सिटी बिल्डिंग की टॉप प्लोर पर चढ़ी,”शोले’ फिल्म तरह कहती हैं-हट जाओ’

मुरादाबाद की आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में छात्रा ने सुसाइड कीकोशिश की।

मुरादाबाद में IFTM यूनिवर्सिंटी में शुक्रवार कोB.Sc.की एक छात्रा ने एक घंटे तक ड्रामा किया।यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग के टॉप पर चढ़ी। छात्रा ने फिल्मशोले जैसा सीन क्रिएट कर दिया। छात्रा बार-बार नीचेकूदने की धमकी देती रही। जिसकी वजह से यूनिवर्सिटीस्टाफ के हाथ पांव फूल गए तुरंत पुलिस और छात्रा केपरिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई।

स्टूडेंट्स ने छात्रा को किसी तरह बचाया

फैकल्टी मेंबस्स की नजर पड़ने के बाद तुंरत लोग दौड़करऊपर पहुंचे। छात्रा यूनिवर्सिटी बिल्डिंग की थर्ड फ्लोर कीटैरिस पर थी। वो बार-बार नीचे कूदने की धमकी दे रहीथी।

लेकिन, दौड़कर पहुंचे फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स नेछात्रा को किसी तरह बचा लिया। इस दौरान यूनिवर्सिटीमें अफरातफरी का माहौल रहा।

छात्रा यूनिव्सिटी की बिल्डिंग पर चढ़ गई थी।

फैकल्टी मेंबर्स की निगरानी में रखा गयाछात्रा को छत से उतारने के बाद छात्राओं के कॉमनरूम में ले जाया गया। यहां फैकल्टी मेंबस्स को उसकीनिगरानी में लगाया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर सेडॉ. वैभव त्रिवेदी ने दैनिक भास्कर से कहा कि छात्राअमरोहा के एक गांव की रहने वाली है। उसके परिजनोंको जानकारी दे दी है। उसके पिता उसे लेने के लिएयूनिवर्सिटी आ रहे हैं।

डॉ. वैभव का दावा है कि छात्रा मानसिक रूप से परेशानहै। पिछले दिनों में उसका सीटी स्केन भी हो चुका है।उन्होंने दावा किया कि पारिवारिक समस्याओं की वजहसे छात्रा कुछ परेशान थी।

इसीलिए वो आत्महत्या करने के इरादे से यूनिवर्सिटीबिल्डिंग की छत पर पहुंच गई। लेकिन फैकल्टी मेंबर्सकी सजगता और स्टूडेंट्स की कोशिशों ने कोई भीअप्रिय घटना होने से बचा ली है। छात्रा बीएससीबायोटेक की सेकेंड समेस्टर की पढ़ाई कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!