कानपुर

थाने के मालखाने से 41 लाख का माल चोरी, 21 मुकदमों में बरामद हुई थी नकदी-जेवर, ऐसे खुला खेल

कानपुर

पुलिस ही बन गई चोर: थाने के मालखाने से 41 लाख का माल चोरी, 21 मुकदमों में बरामद हुई थी नकदी-जेवर, ऐसे खुला खेल

कानपुर : गोविंदनगर थाने के मालखाने से नकदी, जेवर और कीमती सामान गायब मिला है। मामले में पूर्व मालखाना मुहर्रिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

कानपुर में गोविंदनगर थाने के मालखाने में सालों से रखी नकदी और जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। नए हेड मुहर्रिर के चार्ज संभालने के दौरान पता चला कि मालखाने से 41 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और जेवर गायब हैं। इंस्पेक्टर ने पिछले हेड मुहर्रिर के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अब पुलिस मालखाने में रखे हर सामान और दाखिल हर वाहन की जांच भी कर रही है। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंदनगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे।

नोटिस जारी करने के बाद भी कार्यभार देने नहीं आए

पदोन्नत होने के बाद वर्तमान में राजधानी लखनऊ की थाना चौक कोतवाली में तैनात हैं। आरोप है कि तबादला होने के बाद भी वह मालखाने का कार्यभार नए मालखाना इंचार्ज अजय कुमार को नहीं सौंप रहे थे। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी वह कार्यभार देने नहीं आए।

धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने की रिपोर्ट दर्ज

कार्रवाई के डर से 7 अगस्त 2024 को मालखाने का कार्यभार देने के लिए गोविंदनगर थाने में आमद कराई। तब से मालखाने में दाखिल माल का मिलान चल रहा था। इस दौरान करीब 21 मुकदमों से जुड़े 41.30 लाख रुपये व जेवर मालखाने से गायब मिले। कहने के बाद भी माल उपलब्ध न कराने पर थाना प्रभारी ने दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दरोगा विजय दर्शन ने बरामद किया था लाखों रुपया

गोविंदनगर थाने के मालखाने से गायब रकम में एक ही मुकदमे से संबंधित 19 लाख रुपये हैं। तत्कालीन स्वाट टीम प्रभारी विजय दर्शन ने 3 अप्रैल 2022 को गोविंदनगर थानाक्षेत्र में दबिश देकर सटोरियों को पकड़ा था। स्वाट टीम ने आरोपियों से 45 लाख रुपये बरामद किया था। इसमें 26 लाख रुपये तो मालखाने में मिले, लेकिन 19 लाख रुपए गायब हैं।

गोविंदनगर थाने के मालखाने से नकदी, जेवर और कीमती सामान गायब है। पूर्व मालखाना मुहर्रिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भी भेज दी गई है। -महेश कुमार, एडीसीपी साउथ

Back to top button
error: Content is protected !!