A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुरकानपूर

कानपुर नगर में यातायात विभाग ध्यान दें

कानपुर नगर में यातायात विभाग ध्यान दें

नमस्कार आप देख रहे हैं वंदे भारतलाइव लाइव टीवी कानपुर नगर सै

कथित तौर पर और सूत्रों के हवाले से आपके कानपुर नगर थाना चकेरी लाल बंगला सुभाष रोड पर नाबालिक बच्चों के द्वारा बैटरी रिक्शा को चलाया जा रहा है कम उम्र होने के कारण किसी बड़ी दुर्घटना की अनहोनी हो सकती है जब ट्रैफिक सिपाही मौके पर मौजूद और होमगार्ड Ramchandra Dwivedi  से इसकी जानकारी करने का प्रयास इस विषय की जानकारीका प्रयास की नाबालिक बच्चों के द्वारा जो बैटरी रिक्शा चल रहे हैं उसे पर क्या समाधान है तो उन्होंने जानकारी  दी कि जब यातायात विभाग आदेश करता है तभी हम सभी लोग चेकिंग करते हैं कम उम्र के बच्चों के अधिकांश जगह देखा गया है बैटरी रिक्सॉ  जो चल रहे हैं और दुर्घटनाओं को दावत दे रहे

यातायात विभागध्यान दें की अधिकांश जगह बिना लाइसेंस के रोड पर अवैध रूप से बैटरी रिक्शा चल रहे हैं और ना ही उन  बैटरी रिक्शा में और ना ही बैटरी रिक्शा आर सी कंप्लीट नहीं है और रोड पर तेज आवाज करते हुए गाने बजते हुए ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं और यातायात केनियमों को इसमें अधिकांश आपके कुछ कार्यकर्ता भी शामिल है क्योंकि ना उनकी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी प्लेटहोता है और ना ही उनकी गाड़ियोंका बीमा भी और ना ही उनकी गाड़ियों मेंबीमा होता है जब इस  के लिए कुछ अधिकारियों से संपर्ककिया तो उन्होंने कहा हमसे पंगा ना लीजिए आपको किसी न किसी केस में तुम

महोदय आपसे निवेदन है कि किसी किसी बड़ी दुर्घटनाओं को और प्रशासन को और यातायात विभाग के अधिकारियोंको सूचित किया जाए कि अपने कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के कागज भी  rc  ,hrpc, कंप्लीट और यातायात के नियमों का वह भी पालन करें

कानपुर से

दिनकर की रिपोर्टर

11//02/2025

 

Back to top button
error: Content is protected !!