A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर नगर कुलगांव चौकी रूमा रोड पर

कानपुर नगर कुलगांव चौकी रूमा रोड पर

नमस्कार आप देख रहे हैं वंदे भारतलाइव लाइव टीवी न्यूज़ कानपुर नगर  से कथित तौर पर और   सूत्रों के हवाले से आपके कानपुर नगर थाना महाराजपुर चौकी कुलगांव रूमा रोड पर के k आईटी स्कूल के सामने रोड पर एक स्कॉर्पियो ओवरटेकिंग के चक्करमें गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी चलाने वाला को अंदरुनी और शरीर पर रगड़ना की वजहसे फैक्चर होने की संभावना मौके पर कुलगांव प्रशासन के प्रशासन के अधिकारी मौजूद जानकारी में प्राप्त हुआ लोगों से जानकारी में प्राप्त हुआ की गाड़ी  ने अपना संतुलन खो दिया रोड पर गाड़ी डैमेज हो गई किसी की भी जनमानस की दुर्घटना  पुष्टि नहीं हुई है गाड़ी में सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए और गाड़ी  स्कॉर्पियो कानपुर से फतेहपुरकी तरफ जा गाड़ी जा रही थी गाड़ी ने अपना संतुलन खो दया और रोड पर दुर्घटना हुई ड्राइवर और गाड़ी में बैठे हुएव्यक्ति कुछ मामूली चोटे आई और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्तहो गई है मौके पर कुल गांव प्रशासन मौजूद

कानपुर नगर से

दिनकर की reports

समय लगभग दोपहर का

दिनांक 17 फरवरी 2025

Back to top button
error: Content is protected !!