A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

निःशुल्क टूल किट्स वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में 45 माटीकला के कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण करते हुए एक दिवसीय माटीकला जागरूकता का आयोजन नरकटिया बुजुर्ग सपहां रोड कसया कामन फैसिलिटी सेन्टर कुशीनगर के परिसर में किरन जयसवाल अध्यक्ष नगर पालिका कुशीनगर मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश जयसवाल, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका कसया, बलराम यादव, जिला मंत्री भा.ज.पा.सत्यानन्द प्रजापति, जिलाध्यक्ष प्रजापति समाज -कुशीनगर, धर्मेन्द्र भाई प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति समाज पूर्वी जोन भी उपस्थिति रहे। सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्युत चालित चाक का निःशुल्क वितरण कराया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मण्डल गोरखपुर ए.के.पाल द्वारा माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित सभी योजनाओं को विस्तार से बताया गया तथा माटींकला से सम्बन्धित डाकूमेन्ट्री फिल्म दिखाया गया। इस क्रम में सभी अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित चयनित कामगारों को प्रमाण-पत्र भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। आम जन मानस को अतिथि गण द्वारा बारी-बारी से सरकार की नितियों का प्रशसा करते हुए अवगत कराया गया कि टूल किट्स प्राप्त कर बेरोजगार नवयुवक नवयुवतियां अपना रोजगार अच्छे ढंग से कर सकते है। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि वर्तमान समय में केन्द्र व राज्य सरकार निचले पावदान के परम्परागत कारीगरों के उत्थान के लिए कठिबद्ध है तथा कई लाभ प्रद योजनाएं विभागों द्वारा संचालित किये जा रहे है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी-2 प्रसंशा करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर.के. यादव के साथ के.एम.पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी, अजीत कुमार सिह व अन्य कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात 10 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद के सात बेरोजगार नवयुवकों/कामगारों को एक-एक नग मोटराटाईज्ड दोना पत्तल मशीन निःशुल्क वितरित किया गया, जिसे पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई तथा सभी के द्वारा विभाग और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!