
मुंगेर बिहार कल जिले के शिव मंदिरों में धूमधाम से शिवरात्रि मनाया जाएगा इसको विभिन्न शिव मंदिरों में तैयारी यह पूरी कर ली गई है कल शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की बारात शोभा यात्रा निकल जाएगी इधर गोयनका शिवालय में भी शिवरात्रि को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है शिवालय को रंगीन झालर से सजाया गया है कल बिहार योग विद्यालय के परमाचाय परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी के द्वारा मछली तालाब में प्रवचन दिया जाएगा और उसके बाद भगवान शिव की बारात का शोभा यात्रा निकाला जाएगा।