बिल्सी : नगर क्षेत्र बिल्सी में रंजना हॉस्पिटल के निकट तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन शिवरात्रि महा पावन पर्व के उपलक्ष्य में दयालु मित्रगण सेवा समिति एवं संकट मोचन श्री बालाजी दरबार महंत श्री राजेश जाजू की ओर से किया जा रहा है।जो कि पिछले दो दिनों से लगातार जारी है। बिल्सी में विभिन्न स्थानों पर भंडारे किए जा रहे है।यह भंडारा लगातार कई वर्षों से जारी है। कछला गंगा घाट से जल भर कर शिवरात्रि पर भोले पर जल अभिषेक करने वाले सभी भक्तों को भंडारे में श्रद्धापूर्वक खिलाया जा रहा है। भंडारे कराने में सभी समिति के सभी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा ।इस मौके पर रामनिवास माहेश्वरी दिनेश, साक्षी महेश्वरी ,अमित सक्सेना ,सुनील वर्मा ,डॉक्टर उमेंद्र गुप्ता, यस महेश्वरी,सुनीता देवी,पूनम माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।