
संत कबीर नगर : अगियौना गांव में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में घोटाले की जांच शुरू, लोकायुक्त ने मार्च तक मांगी रिपोर्ट
संत कबीर नगर : सांथा विकास खंड के अगियौना गांव में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश: सांथा विकास खंड के अगियौना गांव में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों पर ग्रामीण शिव सागर पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें सरकारी धन के दुरुपयोग का उल्लेख है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधान, सचिव और ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों ने गांव के विकास कार्यों में अनियमितताएं की हैं। आरोपों में कहा गया है कि एक ही व्यक्ति को कई बार लेबर और मैटेरियल का भुगतान किया गया, जबकि वह व्यक्ति गांव में बहुत कम ही रहता था। उदाहरण स्वरूप, महदेवा में इंटरलॉकिंग कार्य का भुगतान प्रधान के निजी खाते में किया गया और पंचायत भवन निर्माण, दिव्यांग शौचालय और नाला निर्माण के लिए मजदूरी का भुगतान गांव के विनोद कुमार के खाते में किया गया। इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालय में मिट्टी पटाई के लिए 88,535 रुपये का भुगतान लिया गया, जबकि वहां मिट्टी डाली ही नहीं गई। बिहारी के चक से बुद्धा नाला तक की खुदाई का दोहरा भुगतान 2022-23 और 2023-24 में किया गया। वहीं, पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण के लिए भुगतान किया गया, लेकिन वहां एक भी पेड़ नहीं है। गोआश्रय केंद्र पर 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति के नाम से केयरटेकर का भुगतान किए जाने का भी आरोप है। शिकायतकर्ता ने पहले जिलाधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में उप लोकायुक्त ने मार्च के अंत तक जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इस मामले में जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और लोकायुक्त की रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।