
लालगंज -रायबरेली जिले के बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज में अधिवक्ता संशोधन विधेयक को लेकर अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिली जिसके विरोध में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी है। जिले के सिविल कोर्ट सहित कलेक्ट्रेट में भी इस संशोधन विधेयक के विरोध में अनवरत विरोध प्रदर्शन जारी है। जिले के अधिवक्ताओं का कथन है कि इस संशोधन विधेयक की आड़ में सरकार न्याय पालिका को अपने नियंत्रण में लेकर शुद्ध व पारदर्शी न्यायिक प्रक्रियाओ पर अंकुश लगाना है। अधिवक्ताओ का सबसे बड़ा संगठन बीसीआई में अवैध हस्तक्षेप करते हुए राज्य स्तरीय बार काउन्सिलो पर अपना प्रभाव स्थापित करते हुए अधिवक्ताओं के न्यायिक प्रक्रियाओ में हस्तक्षेप करने की एक साजिश रची जा रही है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।