
मुरादाबाद पुलिस ने सपा के पूर्व पार्षद असद कमाल कोजेल भेज दिया है। असद कमाल ने होली की रात कांग्रेसपार्षद पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने असद के कब्जेसे एक बंदूक और एक रिवॉल्वर भी बरामद की है।
असद कमाल के शास्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्टभी पुलिस की ओर से जिलाधिकारी को भेजी जा रहीहै।