
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है बेटी की दवा लेकर घर लौट रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान बडाहार गांव निवासी बाबूराम के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब बाबूराम अपनी बेटी की दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे गांव के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रही बाइक संख्या (UP76AQ3482) ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की बाबूराम सड़क पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए तभी सड़क पर जाते हुए राहगीरों ने उन्हें सीएससी पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल बाइक को अपने कब्जे में लिया । त्योहार के दिन हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया।