
मैनपुरी के औछा के ज्योति कस्बे से खरीदारी कर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में विशाल ( सुरेश के पुत्र) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके चचेरे भाई योगेश पिता रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब दोनों भाई हवेली मार्ग पर पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और योगेश को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया और मृत विशाल के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार के सदस्यों की रो रो कर बुरा हाल है।