
रायबरेली -रायबरेली जिले में चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, जिले में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से व हर्षोल्लास से मनाया गया । शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी डीजे की धुन पर होरियारे होली के धुन पर थिरकते नजर आए। पुराने समय के ढोल, मंजीरे, नगाड़ों का भी जलवा जिले में एक नये अंदाज में देखने को मिला। जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन देर रात तक होता रहा जहां पर लोगो ने एक दूसरे को गुलाल, अबीर-गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। महिलाएं भी इस क्षेत्र में पुरुषो से दो हाथ आगे निकलकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार कर होली के हुड़दंग में सराबोर हो गई। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार