
रायबरेली – रायबरेली जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ ही कस्बो, ग्रामीणांचलों में होली के अगले ही दिन भाई बहनों के त्योहार भइया दूज को विधिवत पूजा अर्चन करके भाईयों ने अपनी बहनों से टीका लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बड़े त्योहार के इस पावन अवसर पर भाईयों को पाकर बहनों ने हंसी खुशी से दूज पर्व मनाकर उनके दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया। मान्यता है कि भइया दूज पर बहने भाईयो को टीका लगाकर उनके सारे दुःखों, कष्टों ,व अल्पायु जैसे विकारों का हरण कर दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान करती है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार ।