A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सिपाही ने सुसाइड नोट में लिखा साथियों कानामः मुरादाबाद में सिपाही ने सुसाइड नोटमें लगाया पुलिस कर्मियों और होमगार्ड परउत्पीड़न का आरोप

मुरादाबाद में सिपाही अमित के सुसाइड करने के मामलेमें सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें सिपाही ने अपनेसाथी पुलिस कर्मियों और होमगार्ड पर उत्पीड़न काआरोप लगाया है। अमित ने मरने से पहले एक डायरी मेंएसएसपी मुरादाबाद के नाम लिखे सुसाइड नोट में इनपुलिस कर्मियों के नाम लिखे हैं। इन्हें ही अपनी मौत काजिम्मेदार भी बताया है।

सिपाही अमित डॉयल 112 पर तैनात था। अमितमुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर एक मे किराए के मकान में रहता था।उसने रविवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस नेअमित के शव का पोस्टमार्टम कराया था। परिवार केलोग आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरंत कड़ीकार्रवाई की मांग कर रहे हैंसिपाही अमित की फाइल फोटो।

2 महीने पहले ही किराए के मकान पर आया था अमितफंदा लगाकर सुसाइड करने वाला सिपाही अमित मूलरूप से अमरोहा जिले के गजरौला का रहने वाला था।मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में गली नंबर एक में चंद्रप्रकाश के मकान में दो महीने पहले ही किराए पर रहनेके लिए आया था। रविवार सुबह किराए के इसी कमरे मेंसिपाही अमित कुमार ने पफंदा लगाकर आत्महत्या करली थी। सिपाही के शव को फंदे पर लटकता देख मकानमालिक की चीख निकल गई थी। हादसे की सूचनापर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारीमोहित चौधरी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थेऔर शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिएभिजवाया था।

कमरे की तलाशी के दौरान सिपाही का एक सुसाइडनोट मिला था। जिसे उसने अपनी डायरी के पेज परलिखा था। इस सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में लेकरजांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद: पुलिस जवान अमित कुमार की आत्महत्या का मामला 🚨

😢 मामले में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर
➡️ एक हेड कॉन्स्टेबल, जवान, होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज
⚖️ साथ ही तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज
💔 मृतक जवान ने सभी पर उत्पीड़न का लगाया था आरोप
📜 मरने से पहले SSP मुरादाबाद के नाम लिखा था पत्र
⛽ सरकारी गाड़ी के तेल में गोलमाल का भी लगाया था आरोप
🚓 डायल 112 में तैनात था मृतक जवान अमित कुमार
📍 शहर के मझोला थाना क्षेत्र प्रकाश नगर गली एक की घटना

Back to top button
error: Content is protected !!