A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद 1 गोकशी के साथ पकड़े गए 4 गौ तस्करों का वीडियो वायरल हिंदू संगठनों ने गौ तस्करों और पुलिस की वीडियो किया वायरल वायरल वीडियो में 4 लोग गौ मांस बटवारा करते नजर आ रहे हैं वीडियो में पुलिस ने चारों लोगों को रंगो हाथों पकड़ा

गोकशी के बाद मीट बांटने वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव भायपुर का एक वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसमें गोकशी के बाद चारव्यक्ति मीट बांटते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो की पुलिस नेजांच की तो पता चला कि घटना 11 मार्च की थी। जिसमें चारआरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। मूंढापांडेके भायपुर गांव में बीते मंगलवार की रात पुलिस ने मुखबिरकी सूचना पर एक घर में छार्पेमारी की थी। वहां चार व्यक्तगोवंशीय पशु का मांस बांटते पकड़े गए थे। मौके से 60 किलोमांस और पशु वध का उपकरण बरामद किया था। पुलिसआरोपियों से पूछताछ कर रही थी उसी दौरान किसी ने वीडियोबना लिया था। एसएचओ मूंढापांडे राजीव शर्मा ने बताया किमामले में अगले ही दिन 12 मार्च को मौके पर पकड़े गए चारआरोपी भायपुर निवासी जाहिद, छोटे व असरफ और मातीपुरनिवासी हनीफ के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत केसदर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया था। सोमवार को पुलिसकी छापेमारी के दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो गई। वायरल करने वाले ने दावा किया कि गोकशी का मीटबांट रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन कार्रवाई नहीं की।यह भी दावा किया गया कि इससे लोगों में रोष व्याप्त है।वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामला कासंज्ञान लिया और तत्काल जांच के आदेश दिए। एसपी सिटीकुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जांच में पता चला किजो वीडियो वायरल हो रही है वह एक सप्ताह पुरानी है। इसवीडियो में नजर आ रहे चारों आरोपियों पर कार्रवाई की जाचुकी है

Back to top button
error: Content is protected !!