

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं बताने के लिए आयोजित किए गए सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बनने को लेकर कांठ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू और विकास खंड छजलैट के ब्लॉक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए और इनमें जमकर कुर्सियां व पानी की बोतलें चलीं। जिससे ब्लॉक चौधरी राजपाल सिंह घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बूझकर मामले को शांत किया।

यह कार्यक्रम कांठ तहसील क्षेत्र में विकास खंड छजलैट कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था, जिसमें तमाम लाभार्थी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य आंगनबाड़ी वर्कर आदि मौजूद थीं। कार्यक्रम चल रहा था कि इसी दौरान कांठ के पूर्व भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू भी मौके पर पहुंच गए, यहां उन्होंने उनके और भाजपा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने और कार्यक्रम में लगे बैनर पर ब्लॉक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह का नाम मुख्य अतिथि के रूप में लिखने पर आपत्ति करते हुए खंड विकास अधिकारी छजलैट के बारे में पूछा कि वह कहां पर हैं।

आरोप है कि इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कुछ कह दिया, जिस पर पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में तीखी बहस होने लगी और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों के समर्थकों में भी कहासुनी के दौरान हाथापाई, धक्का-मुक्की व मारपीट हो गई। हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस विवाद के दौरान ब्लॉक प्रमुख घायल हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष छजलैट विजेंद्र सिंह राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग-अलग करते हुए समझाया। जानकारी मिलने पर उप-जिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपेक्षा निम्बाडिया, थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ विजेंद्र सिंह भी फोर्स के साथ ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से पूरे विवाद की जानकारी लेते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। इस मामले में दोनों में से किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कार्रवाई के लिए कोई भी तहरीर या प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं।
— पार्टी ने मुझे नामित किया था मुख्य अतिथि: पूर्व विधायक
भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू का कहना है कि पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि नामित थे, लेकिन जब वह पहुंचे तो वहां पहले से ही ब्लॉक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ मंच पर बैठे थे और पीछे लगे बैनर पर भी उन्हीं का नाम लिखा हुआ था। जब इस बारे में पूछा गया कि खंड विकास अधिकारी कहां हैं तो ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थक गाली गलौज व अभद्रता करने लगे। हमने कोई भी मारपीट उनके साथ नहीं की।
— पूर्व विधायक नहीं थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि: ब्लॉक प्रमुख
ब्लॉक प्रमुख छजलैट चौधरी राजपाल सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक को कार्यक्रम में कोई भी मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था, वह बिना निमंत्रण के ही कार्यक्रम में पहुंचे थे, हमारी तरफ से कोई भी अभद्रता या मारपीट नहीं की गई। हमने तो पूर्व विधायक को देखते ही एक कुर्सी उनके लिए खाली छोड़ दी थी। सभी आरोप निराधार हैं।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.