A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भूमि पूजन कार्यक्रम

भूमि पूजन कार्यक्रम
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को श्री सूरजमल जी , हीरालाल जी ,काशीराम जी कंदोई उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर तारानगर भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । ये संस्थान श्री जगन्नाथ कंदोई बालिका आदर्श विद्या मंदिर तारानगर द्वारा संचालित रहेगा। इसमें केवल बालिका शिक्षा का पूर्ण समावेश किया जायेगा। पूर्ण सुविधा युक्त डिजिटल विद्यालय बनेगा।इस अवसर पर भामाशाह ओमजी कंदोई,निरंजन जी कंदोई,श्याम जी कन्दोई, भंवरलाल कंदोई, अरुण जी कंदोई, प्रमोद जी कंदोई उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रितु कन्दोई, सुभाष जी कंदोई ,गौरव जी कंदोई ,श्रीमती कृष्णा कंदोई, जसवंत जी स्वामी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, राकेश जी जांगिड़ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, मदन लाल जी प्रजापत जिला अध्यक्ष, मेजर रामकुमार जी कस्वा खंड संघ चालक, श्री ओमप्रकाश जी मिल जिला संस्कार केंद्र प्रमुख, च़ंगोई व्यवस्थापक हेतराम जी सुथार, श्री सुमेर जी गहलोत उपाध्यक्ष, श्री श्रवण कुमार जी सरावगी कोषाध्यक्ष, श्री रामकुमार जी यादव, नाथूराम जी,आसाराम जी, पवन जी सैनी, सतवीर जी सहारण, पवन कुमार जी शर्मा, वीर बहादुर सिंह राठौड़, हरि इंदौरिया पार्षद, श्री मनीष जी कंदोई,रानू कंदोई, दया जी कंदोई, नेहा जी कंदोई,चिंकी गोयल, गिरीश कंदोई, इशांत, गौरव जी,रोहित जी,गणेश जी प्रधानाचार्य संजय ओझा, संतलाल प्रजापत, राकेश कुमार शर्मा, सुनीता दनेवा नगर कार्यवाह विजय सिंह, सह खंड कार्यवाह पंकज कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। आए हुए आगंतुक‌गण‌ का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दया कंवर ने आभार व्यक्त किया ।
Back to top button
error: Content is protected !!