
बदमाशा ने बुधवार तड़क चार बजे शम्स-उर-रहमान केघर में धावा बोला था। उन्होंने हाईटेंशन लाइन के बिजलीखंभे से सहारे घर में प्रवेश किया और अलमारी व लाकरकी चाबी लेकर 15 लाख की नकदी, आठ लाख के सोनेके आभूषण, मोबाइल और लाइसेंसी रिवाल्वर लूट लेगए। इसके बाद उन्होंने शमशुर रहमान और उनकी पत्नीको शौचालय में बंद कर दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियानचलाया और शनिवार रात मुठभेड के बाद मछरिया गांवके जंगल में घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तारकर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिसपर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षामें गोली चलाई और दोनों के पैर में गोली लगी। उन्हेंउपचार के लिए जिला अस्पताल में भती कराया गया है।पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 4.82 लाख रुपये,सोने-चांदी के जेवरात और बाइक बरामद की है। इससेपहले पुलिस ने गुरुवार रात को दो अन्य बदमाशोंशकीबुल और वारिस उर्फ चुन्ू को मुठभेड़ में गिरफ्तारकिया था।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.