
राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज अंतर्गत बॉयलर में गैस लीकेज का सफल सिमुलेशन
सिंगरौली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में रासायनिक,औद्योगिक दुर्घटना विषय पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन एनटीपीसी विंध्यनगर में किया गया। यह मॉक एक्सरसाइज क्लोरीन गैस के रिसाव संबंधित आपदा पर आधारित थी।
यह अभ्यास एनडीएमए, एसडीएमए, जिला प्रशासन, डीडीएमए, एनडीआरफ, सीआईएफ, होम गार्ड, एनटीपीसी विंध्यनगर, शक्तिनगर, एनसीएल, आपदा मित्रों के सहयोग से सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य रासायनिक आपदा प्रबंधन से जुड़े मजबूत एवं कमजोर पहलुओं की जांच-परख करना था।
क्लोरीन गैस के रिसाव होने पर कंट्रोल रूम को दी गई सूचना
अभ्यास हेतु एनटीपीसी विंध्यानगर स्टेज 4 प्लांट के अग्निशमन केंद्र को चिन्हित किया गया। अभ्यास की शुरुआत खतरे की घंटी बजाने के साथ हुई जिससे यह दर्शाया गया कि क्लोरीन गैस का रिसाव होना चालू हो गया है जिसकी सूचना तुरंत ही कंट्रोल रूम को दे दी गई। रिसाव की मात्रा को परखते हुए डिपार्टमेंट के एचओडी द्वारा इसे आपदा घोषित किया गया जिसके विरुद्ध प्रतिक्रिया करते हुए अग्निशमन दल एम्बुलेंस सीआईएफ को शीघ्र ही डिजास्टर साइट पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
वहीं सीआईएसएफ एवं एनटीपीसी के सिक्योरटी द्वारा मेन गेट पर बैरिकेटिंग करने के साथ साथ दुर्घटना क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालकर सुरंक्षित स्थानो पर पहुचाया गया। कुछ ही मिनटो में आपदा प्रबंधन हेतु उपरोक्त दल घटनास्थल पर पहुंचे और आपदा को नियंत्रित करने की गतिविधियों में जुट गए। रेस्क्यू दल द्वारा लिकेज के स्त्रोतो को तत्काल बंद किया गया।
वहीं अग्निशमक दल के द्वारा गैश के बहाव को रोकने के लिए दो परतो में वाटर कर्टेने बनाया गया। मॉक एक्सरसाइज के दौरान गैश रिसाव से प्रभावित होने वाले कर्मियों को बाहर निकालकर तत्काल प्राथमिकम ईलाज देने एवं गंभीर स्थिति होने पर एम्बुलेंश के माध्यम से तत्काल चिकित्सालय में पहुंचाने का भी अभ्यास किया गया।
मॉक अभ्यास में सभी मापदण्डो पालन किया गया। भीड़ प्रबंधन के साथ सभी सुरक्षा मानको पर पालन किया गया। अंत में अभ्यास के दौरान उपस्थित अब्जर्वरो के द्वारा अपने-अपने सुझावो को साझा किया गया। वहीं इन्सीडेंट कमांन्डर, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता द्वारा सुझाव दिया गया कि दोहरी अपदा की स्थिति से निपटने के लिए समय-समय पर मॉक अभ्यासो का आयोजन किया जाएं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए।
ये रहे उपस्थित
मॉक अभ्यास के दौरान इस दौरान एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार सीआईएसएफ के सीनियर कमान्डेंट मनीष कुमार राय, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विनोद चौरसिया, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता : लवकुश दुबे 9165534711
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.