उत्तर प्रदेशबस्ती

लेखपाल/बाबू राजस्व निरीक्षक भूलेख कार्यालय कलेक्ट्रेट अभिनव ओझा रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार

✍️अजीत मिश्रा✍️

बस्ती(यूपी)::

बस्ती एंटी करप्शन की टीम ने कर्मचारी को किया गिरफ्तार।

पांच हज़ार की रिश्वत लेते हुए टीम ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार। बस्ती संप्रति लेखपाल/बाबू राजस्व निरीक्षक भूलेख कार्यालय कलेक्ट्रेट अभिनव ओझा रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार।

शिकायतकर्ता जिनरत्न मौर्य के पिता के इलाज का चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान कराने /रिपोर्ट लगाने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत टीम ने किया गिरफ्तार। एंटी करप्शन की टीम ने 5000 रिश्वत लेने की – की पुष्टि।

22 हज़ार मांगी गयी थी रिश्वत। रजौली पोस्ट महराजगंज थाना हरैया का रहने वाला है कर्मचारी अभिनव ओझा। भूलेख कार्यालय मे तैनात कर्मचारी अभिनव ओझा को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार।टीम आरोपी कर्मचारी अभिनव ओझा को गिरफ्तार कर ले गयी कोतवाली।

सूत्रों के अनुसार कई दिनों से ट्रैप कर रही थी एंटी करप्शन की टीम।शिकायत के बाद पहुंची थी एन्टी करप्शन की टीम ने भानपुर तहसील में तैनात थे अभिनव ओझा भुलेख में किया गया था अटैच। बस्ती कोतवाली मे दर्ज मुकदमा।

Back to top button
error: Content is protected !!