
🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ | सूचना प्रसारण मंत्रालय की कड़ी चेतावनी – सेना की कार्रवाई का LIVE प्रसारण सख्त मना!
📍 नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2025:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में बढ़ते सुरक्षा हालात के मद्देनज़र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने आज सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी कर दी है।
➡️ साफ निर्देश:
सेना, अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF आदि) और खुफिया एजेंसियों से जुड़ी किसी भी ऑपरेशन या मूवमेंट का सीधा प्रसारण (LIVE) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
किसी भी सैन्य गतिविधि की सेंसेटिव डिटेल्स जैसे — ऑपरेशन का स्थान, रणनीति, या तैनाती के दृश्य सार्वजनिक करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मीडिया से आग्रह किया गया है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा और जवानों की जान के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।
🚨 मंत्रालय ने कहा:
“लाइव कवरेज से ऑपरेशनों की गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है और इससे हमारे सुरक्षाबलों की जान जोखिम में आ सकती है।”
🔥 क्यों आई इतनी सख्त एडवाइजरी?
हाल के हमलों के बाद आतंकियों को भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सुरक्षा बलों की लोकेशन का अंदाजा लगने के इनपुट मिले हैं।
सेना ने भी सरकार को आगाह किया था कि कुछ चैनलों का अनजाने में किया गया LIVE कवरेज ऑपरेशनों में बाधा डाल सकता है।
इससे पहले भी उड़ी (2016) और पठानकोट (2016) हमलों के दौरान लाइव कवरेज को लेकर गंभीर सवाल उठे थे।
🛡️ अब क्या होगा?
चैनलों को पूर्व-अनुमोदन के बिना सेना से संबंधित कोई संवेदनशील वीडियो प्रसारित नहीं करना होगा।
यदि कोई चैनल नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उन पर जुर्माना, लाइसेंस निलंबन तक की कार्रवाई संभव है।
🇮🇳 राष्ट्रहित सर्वोपरि:
“मीडिया की स्वतंत्रता के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।”
सरकार ने सभी मीडिया संस्थानों से ज़िम्मेदार पत्रकारिता की अपील की है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083