
श्रवण साहू,धमतरी। वन परिक्षेत्र धमतरी के अंतर्गत ग्राम रीवागहन में आज वन विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा ग्राम रीवागहन में चेतन साहू के सॉ मिल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पर मिल में अवैध रूप से रखे गये अर्जुन एवं साजा प्रजाति की लकड़ी को जप्त किया गया। वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव के निर्देश और संयुक्त वनमंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुरूद, परिसर रक्षक कुरूद और गवाहों की उपस्थिति में लकड़ी का नापजोख की गई। अर्जुन प्रजाति लकड़ी 32 नग 3.700 घ.मी. और साजा प्रजाति लकड़ी 4 नग 0.303 घ.मी. जप्त किया गया।
इसके साथ ही संबंधित के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण जारी कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में धमतरी रेंजर संदीप सोम, एरावत सिंह मधुकर डिप्टी रेंजर कुरूद, उड़नदस्ता दल के सदस्य उमेश सिंह, डिप्टी रेंजर, ज्ञानचंद कश्यप डिप्टी रेंजर, नरेश उपाध्याय, डिप्टी रेंजर अर्जुन निर्मलकर, परिक्षेत्रा सहायक उत्तर धमरी, शशिकांत साहू, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर धमतरी एवं भगतराम चेलक, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर कुरूद रहे।