A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना ,किसान खरीफ फसलों हेतु लगने वाले खाद का अग्रिम भंडारण कर लें 

संवाददाता प्रवीण यादव

शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना ,किसान खरीफ फसलों हेतु लगने वाले खाद का अग्रिम भंडारण कर लें 

 

बाद की परेशानियों से बचे किसान- प्रबंध संचालक पीएस धनवाल

 

खरगोन(प्रवीण यादव):- शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना अंतर्गत अभी तक खरगोन जिले की 128 सहकारी संस्थाओं में 33359 मेट्रिक टन एवं बडवानी जिले की 54 सहकारी संस्थाओं में 17196 मेट्रिक टन खाद का भंडारण कर लिया गया है जिसमें से खरगोन जिले में मात्र 2387 मेंट्रिक टन तथा बडवानी जिल में 231 मेंट्रिक टन खाद का किसानों के द्वारा उठाव किया गया है जो कि अत्यंत कम है। इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के प्रबंध संचालक द्वारा किसानों से अपील की है कि, अपनी खरीफ फसलों हेतु लगने वाले खाद का अग्रिम भंडारण कर लें ताकि सीजन के समय उन्हें खाद उठाव करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडें। वर्षा प्रारंभ होते ही उर्वरकों की मांग बढ जाती है, यदि किसानों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार खाद संस्था से अग्रिम उठाव कर लिया जाता है, तो संस्था के गोदाम में रिक्तता आने से संस्था द्वारा और अग्रिम भंडारण कर लिया जावेगा तथा संस्था को खाद भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा, वही किसानों को भी पीक सीजन में खाद आपूर्ति की समस्या भी नही रहेगी। खरगोन एवं बडवानी जिले की सभी संस्थाओं को निर्देषित किया गया है, कि संस्था कार्यक्षैत्र के समस्त ग्रामों में डोंडी पिटवाकर किसानों को अग्रिम खाद के उठाव हेतु प्रेरित किया जाय ताकि किसानों को पीक सीजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कृषि विभाग के मैदानी अमले से भी अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के किसानों को सहकारी संस्थाओं में भंडारित रासायनिक खाद के उठाव हेतु प्रेरित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!