
कोटा, 16 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य के सम्मान में शुक्रवार को कोटा शहर में एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामपुरा स्थित ऐतिहासिक पीपल पेड़ के समीप भारत माता एवं शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर, हाथों में तिरंगा लहराकर किया।
यह आयोजन “राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक कार्यक्रम” के तहत संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोटा संभाग समन्वयक अनुसुईया गोस्वामी, कार्यक्रम संयोजक विवेक राजवंशी और सत्यनारायण शर्मा, सहित हजारों की संख्या में नागरिक, सामाजिक संस्थाएं, युवा व मातृशक्ति ने सहभागिता की।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह आयोजन केवल एक रैली नहीं, बल्कि राष्ट्रगौरव की जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि जब-जब तिरंगा लहराता है, तब-तब हमारी आत्मा, अस्मिता और बलिदान की परंपरा भी लहराती है। यह तिरंगा उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने सीमा पर राष्ट्र के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
बिरला ने ऑपरेशन सिंदूर को केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नारीशक्ति के संकल्प और सिंदूर की रक्षा का प्रतिशोध बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर आतंक के गढ़ों को ध्वस्त कर भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्र की बेटियों की ओर उठी हर नज़र का जवाब अब सीमा पार से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत शांति और करुणा का पक्षधर है, लेकिन जब मातृभूमि पर संकट आता है तो भारत सुदर्शन भी उठा सकता है। बिरला ने आह्वान किया कि हर नागरिक अपने-अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करे, यही सच्ची श्रद्धांजलि है उन सैनिकों को जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में अपना सर्वस्व अर्पित किया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम पर पूरा देश विश्वास करता है। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं करता, बल्कि निर्णायक पहल करता है। सेना और सरकार की यह निर्णायक शक्ति, देश को गौरवान्वित करती है।”
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब सैन्य दृष्टि से भी आत्मनिर्भर बन चुका है। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने स्वदेशी हथियारों, ब्रह्मोस मिसाइल और आधुनिक ड्रोन तकनीक ने यह दिखा दिया कि अब भारत अपने दम पर अपने दुश्मनों को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। यह आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का प्रमाण है।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक अभियान के लिए हार्दिक साधुवाद प्रेषित करते हैं। यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के आत्मविश्वास और गर्व की पुनर्स्थापना है। सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर केवल एक जवाब नहीं था, बल्कि पहलगाम में माताओं-बहनों के सिंदूर पर हुए प्रहार का सटीक प्रतिशोध था। भारतीय सेना ने इस साहसिक कार्रवाई से यह स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। यह अभियान नारी गरिमा और राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा का प्रतीक बन चुका है।”
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से केवल 27 मिनट में आतंक के अड्डों को जमींदोज कर दिया और 90 घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया। यह भारत की सैन्य क्षमता, रणनीतिक दृढ़ता और निर्णायक नेतृत्व का इतिहास में दर्ज होने वाला उदाहरण है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, उनकी सरकार और हमारी सेना को कोटिशः प्रणाम।”
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, महापौर राजीव भारती, पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर योगेंद्र सिंह खींची, सुनीता व्यास, वरिष्ठ नेता गोविंद शर्मा, पार्षदगण, अधिवक्ता, डॉक्टर, सीए, विभिन्न समाजों के पदाधिकारी और हजारों नागरिकों ने सहभागिता निभाई।