
कोटा, 17 मई। कोटा में एक नाबालिग (16) ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मां की कैंसर से मौत के बाद पिछले 8 महीनों से तनाव में चल रही थी। कल ही 11वीं कक्षा का रिजल्ट भी आया जिसमें वह फर्स्ट डिवीजन पास हुई। इससे पहले भी वो सुसाइड की कोशिश कर चुकी थी। घटना शहर के आर पुरम थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुरम इलाके की है। आरके पुरम थाना पुलिस ने शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट किया। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया। आरके पुरम थाना एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम इलाके में एक नाबालिग छात्रा (16) ने कल शाम अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 8 महीने पहले इसकी मां की कैंसर से मौत हुई थी तभी से तनाव में चल रही थी। परिजनों ने बताया था कि पहले भी यह दो से तीन बार सुसाइड जैसे कदम उठा चुकी है। एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि घर पर पिता और तीन बहने थी जिनमें सबसे छोटी नाबालिग छात्रा थी। सुसाइड के समय भी सभी घर पर थे लेकिन इसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया।