
कानपुर पुलिस ने उन्नाव के शुक्लागंज इलाके से शक्तिनगर मोहल्ले से एक रोहिंग्या युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी मोहम्मद साहिल बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के म्यांमार से भारत आया था कानपुर कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने गंगा किनारे बनी झुग्गी में छापेमारी की 3 घंटे की अभियान में पुलिस ने मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया उसके पास से फर्जी लाइसेंस और मोबाइल मिले हैं पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद साहिल ऑटो रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन कर रहा था के साथ पत्नी बहन बहनोई और बच्चों सहित कल 10 लोगों का परिवार था स्थानीय लोगों का का कहना है कि 10 वर्ष पहले उसके पिताजी यहां इलाज कराने आए थे और यहीं पर बस गए थे इस मामले ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया है गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में इतने वर्षों से रह रहे रोहिंग्या परिवार की भनक ना तो स्थानी लोगों को थी ना ही गंगा घाट प्रशासन को थी नहीं खुफिया एजेंसी को थी आरोपियन गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है गंगा घाट प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ा ही यह चैलेंज है कि उनके नाक के नीचे रोहिंग्या परिवार 10 वर्षों से रह रहा था और इसकी जानकारी तक नहीं लगी यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ा सवाल है