
सभी कार्मिक साथी महिला कार्मिकों के साथ सम्मान पूर्वक ढंग से पेश आयें- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
धौलपुर, 12 फरवरी ।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार सभी विभाग ई-फाइल को अधिक से अधिक प्राथमिकता देवें। आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर समय पूर्वक अपलोड करायें। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से आमजन की शिकायतों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कार्मिक साथी महिला कार्मिकों के साथ सम्मान पूर्वक ढंग से पेश आयें। कार्यस्थल पर विशाखा गाइडलाइन्स की पालना की जाये एवं किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर आंतरिक समिति से उसकी भली भांति जांच कराई जाये।