
मांडा। मौसम परिवर्तन होते ही हर घर में खांसी जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। मरीजों को एंटीबायोटिक दवाइयां से भी कोई फायदा नही हो रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की तादाद अधिक थी जिसमें ज्यादातर लोग खांसी, जुखाम, बुखार व गले के दर्द से पीड़ित थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि मौसम परिवर्तन होते ही इस प्रकार के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। यह एक आम बात है। जब भी मौसम परिवर्तन होता है तो लोगों को इस तरह की समस्याएं होती हैं। मरीजों को हिदायत भी दी जा रही है कि ठंडे पानी का प्रयोग न करें। खाने-पीने में सावधानी बरतें तथा किसी भी समस्या के होने पर चिकित्स से संपर्क करे तथा झोला छाप डॉक्टरों के झांसे में न आये