
गुमला
कामडारा– प्रखंड क्षेत्र मे मैट्रिक(जैक बोर्ड) की परीक्षा को लेकर तीन परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।जिसमे आज सोमवार को पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के कुल 558 परीक्षार्थी समाजिक विज्ञान विषय के परीक्षा मे शामिल हुये।उक्त आशय की जानकारी बीईईओ सुमित्रा तिर्की ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि परीक्षा केन्द्र ग्लॉसप मेमोरियल उच्च विद्यालय कामडारा मे कुल 236 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र इपिफानी बालिका मध्य विद्यालय कामडारा मे कुल 162 परीक्षार्थी और परीक्षा केन्द्र राजकीय उत्क्रमित विद्यालय, कुदा मे कुल 156 परीक्षार्थी आवंटित किये गये हैं।वहीं आज पहला दिन परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।