
*विहिप ने शुरू किया धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान*
कामडारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गुमला प्रांत द्वारा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के माध्यम से हिंदू परिवारों तक धर्म रक्षा निधि समर्पण लेने पहुंचने की योजना है।
गुमला जिला
प्रान्त सह मंत्री एवं सह विभाग पालक माननीय रंगनाथ महतो जी के द्वारा धर्म रक्षा समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ किया गया समर्पण के लिए 1,100 रुपये व 2,000 रुपये के कूपन तैयार कराए गए हैं। वहीं, इससे बड़ी राशि चेक के माध्यम से स्वीकार की जाएगी।
हिंदू समाज की सेवा के साथ संस्कार व सांस्कृति धरोहर को समृद्ध करने के लिए विहिप द्वारा अनेक कार्य किए जाते हैं। उसके क्रियांवयन में धन की आवश्यकता होती है। विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राममोहन साहू ने जानकारी दी