A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

सहकारी संस्थाओं में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाये 500 से अधिक पौधे 

संवाददाता प्रवीण यादव

 सहकारी संस्थाओं में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाये 500 से अधिक पौधे 

 

खरगोन:- (प्रवीण यादव)आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल के निर्देश अनुसार अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में खरगोन एवं बडवानी जिले की बैंक से संबंद्ध समस्त 182 सहकारी संस्थाओं में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बरूड के प्रांगण में आयोजित किया गया। जहां बडी संख्या में किसानों एवं सहकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा भाग लिया जाकर विभिन्न प्रजाति के 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को विस्तारपूर्वक पीएस धनवाल बैंक प्रबंध संचालक द्वारा बताया गया।  

  

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय सोनारे ने कहा कि वर्तमान पर्यावरण को सबसे अधिक खतरा प्लास्टिक के प्रदुषण से है इस हेतु हमे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम उपयोग करना चाहिए तथा प्रत्येक कृषक को अपने खेत की मेढ पर पौधारोपण करना चाहिए।

  जिला स्तरीय कार्यक्रम में रोहित श्रीवास्तव, डीएमओ, संस्था बरूड के पूर्व अध्यक्ष चम्पालाल कुमरावत, जगदीश जायसवाल तथा सहकारी कार्यकर्ता रामचंद्र कुमरावत के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। 

 कार्यक्रम में बरूड की सरपंच श्रीमती चिना आछाले, मनोज टाक अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता, तुकेश मनाथे इफको बैंक के प्रबंधक अनिल कानुनगो, संध्या रोकडे, ललित भावसार, सुरेष यादव, शुभा गोस्वामी, विनोद पाटीदार, शाखा प्रबंधक सुभाष गुप्ता, संस्था प्रबंधक बरूड ललित कुमरावत, संस्था प्रबंधक उमरखली पूर्वा चौहान, सहित दोनों संस्थाओं के समस्त कर्मचारी एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!