A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

#ब्रेकिंग | रुड़की में बारिश के दौरान दर्दनाक हादसा, छाता लेकर जा रही युवती को तेज रफ्तार कार ने कुचला – मौके पर ही मौत

रुड़की (हरिद्वार)। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जादूगर रोड पर रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे में खंजरपुर निवासी 22 वर्षीय युवती कीर्ति की जान चली गई।

🟥 #ब्रेकिंग | रुड़की में बारिश के दौरान दर्दनाक हादसा, छाता लेकर जा रही युवती को तेज रफ्तार कार ने कुचला – मौके पर ही मौत
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

रुड़की (हरिद्वार)। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जादूगर रोड पर रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे में खंजरपुर निवासी 22 वर्षीय युवती कीर्ति की जान चली गई। कीर्ति छाता लेकर तेज बारिश में पैदल चल रही थी, तभी एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कीर्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीर्ति रविवार सुबह घर से कुछ दूरी पर किसी आवश्यक काम से निकली थी। बारिश तेज थी, इसलिए वह छाता लेकर सड़क किनारे पैदल चल रही थी। जादूगर रोड पार करते वक्त पीछे से आई एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उसे बेरहमी से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवती को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने कीर्ति को मृत घोषित कर दिया।


🚨 तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, फरार चालक की तलाश जारी

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क काफी फिसलन भरी थी, लेकिन चालक ने गति पर कोई नियंत्रण नहीं रखा। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान की जा रही है, और पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


🏥 घर में पसरा मातम, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

कीर्ति की असामयिक मृत्यु ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। घर में मातम का माहौल है, माता-पिता सदमे में हैं और मोहल्ले में शोक व्याप्त है। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से आर्थिक सहायता और न्याय की मांग की।


🛑 क्या बारिश में रफ्तार पर लगाम संभव नहीं?

इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या खराब मौसम में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए कोई सख्त प्रावधान नहीं है? बारिश, फिसलन और कम दृश्यता में भी यदि वाहन चालक बेलगाम दौड़ते रहें, तो कितनी और कीर्तियों की जान जाएगी?


📌 प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द से जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
🗞️ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – सच्ची पत्रकारिता, आपकी आवाज़
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!