A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

ब्रेकिंग | मुज़फ्फरनगर में दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर 7 घंटे से भीषण जाम, बारिश में मिट्टी बनी कहर, यात्री बेहाल

दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर रविवार को ग्राम देवल के पास निर्माणाधीन हिस्से पर भारी कीचड़ और मिट्टी फैल जाने के कारण करीब 7 घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया,

🟥 #ब्रेकिंग | मुज़फ्फरनगर में दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर 7 घंटे से भीषण जाम, बारिश में मिट्टी बनी कहर, यात्री बेहाल

मुज़फ्फरनगर। मॉनसून की पहली तेज बारिश ने ही प्रशासन और निर्माण एजेंसियों की तैयारियों की पोल खोल दी। दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर रविवार को ग्राम देवल के पास निर्माणाधीन हिस्से पर भारी कीचड़ और मिट्टी फैल जाने के कारण करीब 7 घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे मीरापुर से बिजनौर तक सैकड़ों वाहन फंसे रह गए।

🛑 हाईवे जाम, यात्री परेशान
तेज बारिश के बाद निर्माणाधीन सड़क पर मिट्टी बहकर सर्विस रोड पर फैल गई, जिससे मार्ग फिसलन भरा हो गया। कई वाहन, विशेषकर ट्रक और बसें, मिट्टी में बुरी तरह फंस गईं। स्थिति इतनी खराब हो गई कि दोपहिया और चारपहिया वाहन भी रेंगते हुए चलने लगे, और धीरे-धीरे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

🚨 एम्बुलेंस तक फंसीं
इस जाम की चपेट में आईं बसें, निजी वाहन, और कई एम्बुलेंस, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि मौके पर देर से पहुंची पुलिस और NHAI की टीमों ने कोई पूर्व तैयारी नहीं की थी।

🛠️ JCB और सफाईकर्मियों की लगाई गई फौज
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास किया, वहीं JCB मशीनों की मदद से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू हुआ। घंटों मशक्कत के बाद अब धीरे-धीरे यातायात बहाल हो रहा है, लेकिन कई वाहन अब भी जाम में फंसे हैं।

📣 स्थानीयों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि “निर्माण एजेंसी ने बिना जल निकासी की व्यवस्था के काम शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सड़क पानी में डूब गई और मिट्टी फैलकर जानलेवा स्थिति बना गई।”

🧑‍⚖️ प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित विभागों से जवाब-तलबी शुरू कर दी है। एनएचएआई, निर्माण एजेंसी और PWD को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जल निकासी, बैरिकेडिंग और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

📌 फिलहाल पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास जारी है, परंतु आम नागरिकों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही।


✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!