
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072
रायबरेली के मिल एरिया क्षेत्र के बालापुर गांव में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में सूचना मिलने के बाद थाना मिलएरिया पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद वादी की तहरीर पर थाना मिलएरिया में राजेश कुमार वर्मा और उनकी पत्नी सोनी वर्मा के विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।