
नाबालिग बालिका लापता, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परसपुर,गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम परेटा डीहा से बारह वर्षीय बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। घटना 28 जून की रात करीब आठ बजे की है, जब बालिका अपने घर से पास के रामधर शुक्ला के घर भोजन के लिए निकली थी। लेकिन वह न तो वहां पहुंची और न ही घर वापस लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और बालिका की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बालिका को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और परिजन अपनी बेटी की सलामती के लिए चिंतित हैं।