A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

बागपत ब्रेकिंग: तेज बारिश ने बरपाया कहर, डेयरी और निर्माणाधीन मकान धराशायी – कई मवेशी दबे, दो लोग घायल

बागपत/बड़ौत। प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब जान-माल के नुकसान के रूप में सामने आने लगा है।

🟥 बागपत ब्रेकिंग: तेज बारिश ने बरपाया कहर, डेयरी और निर्माणाधीन मकान धराशायी – कई मवेशी दबे, दो लोग घायल

✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह, संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

बागपत/बड़ौत। प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब जान-माल के नुकसान के रूप में सामने आने लगा है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेड़ा इस्लामपुर गांव में तेज बारिश के चलते एक डेयरी और पास ही स्थित एक निर्माणाधीन मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से अचानक डेयरी की छत ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे दो डेयरी संचालक मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने तत्काल बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सबसे बड़ा नुकसान डेयरी में बंधे मवेशियों को हुआ। हादसे के वक्त डेयरी में एक दर्जन से अधिक गाय और भैंसें बंधी थीं, जिनमें से कई के मलबे में दबकर मरने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार बारिश राहत और बचाव कार्य में बाधा बन रही है।

स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है, और राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने के लिए गांव रवाना हो चुकी है। घटना से ग्रामीणों में रोष है और प्रशासन से तत्काल मुआवज़ा तथा पुनर्वास की मांग की जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि बारिश के मौसम में कच्चे निर्माण और कमजोर ढांचों को लेकर सतर्कता क्यों नहीं बरती जाती? क्या प्रशासन पहले से तैयार नहीं था? और क्या डेयरियों के लिए मजबूत संरचना सुनिश्चित कराने के दिशा में ठोस नीति की कमी है?

🗣️ स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मवेशियों को बाहर निकालने की व्यवस्था होती, तो इतना नुकसान टाला जा सकता था।

📌 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – सच्ची पत्रकारिता, ज़मीनी सच्चाई के साथ।
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!