A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में खौफनाक वारदात: नर्सिंग छात्रा संध्या की सरेआम गला रेतकर हत्या, आरोपी ने खुद का भी काटा गला!

दिल दहला देने वाली यह घटना अस्पताल परिसर में उस समय हुई जब सैकड़ों मरीज और कर्मचारी वहां मौजूद थे, लेकिन कोई भी इस वारदात को रोक नहीं सका।

🔴 मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में खौफनाक वारदात: नर्सिंग छात्रा संध्या की सरेआम गला रेतकर हत्या, आरोपी ने खुद का भी काटा गला!

✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083


नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश।
राज्य के नरसिंहपुर ज़िला अस्पताल में सोमवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात ने पूरे चिकित्सा तंत्र को हिलाकर रख दिया। नर्सिंग स्टूडेंट संध्या कोष्टी की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई। दिल दहला देने वाली यह घटना अस्पताल परिसर में उस समय हुई जब सैकड़ों मरीज और कर्मचारी वहां मौजूद थे, लेकिन कोई भी इस वारदात को रोक नहीं सका।

घटना के दौरान संध्या सामान्य ड्यूटी पर थी। तभी अभिषेक कोष्टी नामक युवक अचानक अस्पताल परिसर में घुसा और छुरी जैसे धारदार हथियार से छात्रा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। संध्या के गले को इतनी बेरहमी से रेता गया कि वह मौके पर ही लहूलुहान हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने पहले उसकी गर्दन काटी, फिर यह देखने के बाद कि वह अभी जीवित है, दोबारा हमला करके मौत की पुष्टि की।

आश्चर्यजनक बात यह रही कि अस्पताल जैसी संरक्षित जगह में, इतनी क्रूरता से हत्या होते देख भी कोई तत्काल हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। इसके बाद आरोपी अभिषेक ने खुद की गर्दन भी काटने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हो सका। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह भी जमीन पर लहूलुहान हो गया।

🟧 क्या था पूरा मामला?
अभिषेक और संध्या दोनों ही जलपाइगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। संध्या को अभिषेक पिछले दो सप्ताह से लगातार परेशान कर रहा था, कई बार उसके पीछे-पीछे हॉस्टल और अस्पताल तक पहुंच जाता था। अस्पताल प्रशासन को भी इस बारे में मौखिक शिकायतें दी गई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

🔍 सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

  • आखिर कैसे एक बाहरी युवक धारदार हथियार के साथ अस्पताल परिसर में दाखिल हो गया?

  • अस्पताल के सुरक्षाकर्मी कहां थे और क्यों कोई रोकथाम नहीं हुई?

  • नर्सिंग स्टाफ को क्या सुरक्षा मुहैया कराई गई थी?

  • क्या अस्पताल में कोई महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ मौजूद नहीं था?

🔴 पुलिस की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के बाद मामले को गंभीरता से लिया है। आरोपी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे भी मेडिकल निगरानी में रखा गया है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पीड़िता के साथियों से पूछताछ जारी है।

🗣️ समाज में फिर उठा सवाल – आखिर कब मिलेगी बेटियों को सुरक्षा?
अस्पताल जैसी जगह अगर बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रही, तो फिर कहां होंगी वो महफूज़? यह सवाल अब हर अभिभावक, हर समाजसेवी और हर जिम्मेदार नागरिक के मन में उभर रहा है। एकतरफा प्यार में इस हद तक पागलपन, जहां इंसान एक छात्रा की जान लेकर ही शांत होता है, वह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।

🔴 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ की अपील:
राज्य सरकार इस मामले को सिर्फ एक अपराध न समझे, बल्कि महिला सुरक्षा और संस्थागत लापरवाही का प्रतीक मानकर सख्त कार्रवाई करे। अस्पताल प्रशासन की भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

🗞️ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – जहां सच सबसे पहले पहुंचता है।
📞 संपर्क: एलिक सिंह – 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!