
सहारनपुर। इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद के कला विभाग में बीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन
देवबंद। इस्लामिया डिग्री कॉलेज, देवबंद के कला विभाग में बीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई देने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत, ग़ज़ल, नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला विभागाध्यक्ष डॉ. मौ. अखलाक ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य पुराने और नए छात्रों को आपस में जोड़ना तथा कॉलेज और विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराना होता है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वकील अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए न सिर्फ उन्हें स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और मेडल से सम्मानित किया, बल्कि उन्हें करियर की दिशा में तकनीकी शिक्षा, विशेषकर एमबीए और एमसीए जैसे पीजी कोर्सेज की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि समर्पण और जुनून के साथ यदि छात्र अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों तो भविष्य उज्ज्वल बनाना कोई कठिन कार्य नहीं।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अभिलाषा भारद्वाज और डॉ. तलहा कमाल ने संयोजित ढंग से किया। समारोह में सुहेल और ज़ोया को क्रमशः “मिस्टर फेयरवेल” और “मिस फेयरवेल” चुना गया। इस आयोजन में कॉलेज के प्राध्यापकगण डॉ. अनवर पाशा, डॉ. रहमत, डॉ. धरेंद्र कुमार, डॉ. सरवेज़ अली, श्री सुमित कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में नेहा, निशी, गौरव, प्रथम, इकरा, मारिया, मरहबा सहित अनेक विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज से मिली शिक्षा और अनुभवों के प्रति आभार व्यक्त किया।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083