
बचरा उत्तरी पंचायत के मिडिल स्कूल में बच्चों के बीच किया गया स्कूल बैग का वितरण।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा उत्तरी पंचायत के मिडिल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह बचरा उतरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने स्कूल के कुल 122 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया।स्कूल बैग प्राप्त करने पर बच्चों में काफी खुशी की लहर देखी गई।इस संबंध में गुंजन कुमारी सिंह ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान एंव जिला शिक्षा व साक्षरता विभाग के सौजन्य से स्कूल म बैग का वितरण किया गया है।उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ स्कूल के प्रत्येक बच्चों तक पहुंचाया जाएगा,इससे बच्चों का भी शिक्षा के प्रति मनोबल बढ़ेगा।मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने स्कूल की प्रधानाध्यापक को स्कूल की साफ सफाई,बच्चों के ड्रेस की साफ सफाई एंव बच्चों की पढ़ाई में कोई कोताही नही करने,मध्याहन भोजन में लापरवाही नही करने सहित अन्य बातों को लेकर दिशा निर्देश दिया।उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने क्षेत्र स्कूल और राज्य का नाम रोशन करने की अपील की।मौके पर मुखिया गुंजन कुमारी सिंह,स्कूल की प्रधानाध्यापक सुमित्रा कुमारी,स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष फैयाज अहमद, रसोईया मंजू देवी,आशा देवी,पिंकी खातून सहित स्कूल के सभी बच्चे,शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।