
लाठी देने से किया इनकार तो हमलावरों ने घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़
गोंडा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चरसड़ी में लाठी न देने पर कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया।गाली-गलौज, मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ की इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ग्राम चरसड़ी निवासी अनिल सिंह ने परसपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही आशीष सिंह, सतीश सिंह व ठाकुर प्रसाद किसी व्यक्ति से मारपीट करने की नीयत से उससे लाठी मांगने लगे। जब उसने मना किया तो तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया और मुक्कों, थप्पड़ों तथा लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाव में आई मनीषा और निरंजन सिंह को भी आरोपियों ने पीटा। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और घर में घुसकर घरेलू सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
✍️रिपोर्ट: सौरभ मौर्य
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞संपर्क: 9671439057