A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आगर: बिना खाद्य लाइसेंस के व्यापार करना पड़ा भारी, कैफे कैंटीन संचालक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित

आगर: बिना खाद्य लाइसेंस के व्यापार करना पड़ा भारी, कैफे कैंटीन संचालक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित

आगर-मालवा, 22 फरवरी/ न्याय निर्णायक अधिकारीअपर जिला मजिस्ट्रेट आगर द्वारा कार्यालय में प्राप्तशिकायत की जांच में चलित खाद्य प्रयोगशाला से 25अक्टूबर 2021 को निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षाअधिकारी ने बिना वैध खाद्य लाइसेंस पंजीयन कैफे कैंटीनका संचालन करते पाए गए शिवनारायण विश्वकर्मा निवासीमालीखेड़ी, कृष्णा कैफे जिला चिकित्सालय आगर केविरुद्ध दर्ज प्रकरण क्रमांक 13/बी 121/2023-24 मेंपारित आदेश 20 फरवरी 2024 अनुसार 50000 रुपएअर्थदंड की राशि से दंडित किया है। जुर्माना राशि म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लेखाशीर्ष 0210-04-104-0754 में 15 दिवस मेंऑनलाइन ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करानाअनिवार्य होगा। अर्थदंड राशि जमा नहीं करने तक खाद्यलाइसेंस पंजीयन निलंबित रहेगा। नियत समय सीमा मेंराशि जमा नही करने पर संबधित क्षेत्र के तहसीलदार कोअधिनियम की धारा 96 अनुसार वसूली – कुर्की के लिएअधिकृत किया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुम्भकार ने बताया कि खाद्य सामग्री के कारोबार में संलग्न निर्माता, थोक, वितरक, फुटकर, कमीशन एजेंट, परिवहन कर्ता, ट्रांपोर्टर, होटल, ढाबा अस्थाई दुकान संचालक भी कारोबार शुरू करने से 15 दिन पूर्व अवश्य प्राप्त कर ले। यदि पहले से खाद्य लाइसेंस बना है तो वैधता दिनांक जांच कर समय से पूर्व नवीनीकरण करवा ले। अन्यथा वैधता के बाद प्रथम तीन माह में 3 गुना विलंब शुल्क और 6 माह के अंदर 5 गुना विलंब शुल्क देय होगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!