खगडिया – 27 जनवरी से चली आ रही आमरण अनशन पर बैठे अलौली प्रखंड के अंबा अचरवा गांव के पतंजलि योगपीठ के सेवा भारती जितेंद्र जी को आज खगडिया समाहरणालय गेट के समक्ष 27 दिनों से चल रही आमरण अनशन आज समाप्त हो गया। पतंजलि के प्रांतीय संयोजक अजीत सिंह जिला संयोजक मिथिलेश्वर यादव पंच सरपंच संघ के खगडिया के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव द्वारा जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त किया गया इस अवसर पर प्रफुलचंद्र घोष लाल मुनी सदा चंद्रशेखर मंडल धर्मेंद्र कुमार अनिल सिंह ओम प्रकाश सिंह यदि उपस्थित थे देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा की अनशनकारी द्वारा 27 दिन आमरण अनशन पर बैठने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई शुध नहीं ली गई उक्त संवेदन हीनता का घोर निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया कहा कि अभी तो यह अंगडाई है और आगे लड़ाई है आने वाले समय में आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि खगड़िया से अलौली तक ट्रेन जल्द चालू करने सभी स्कूल कॉलेज में योग की पढ़ाई चालू करने योग शिक्षक बहाल करने योग मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया
पतंजलि के राज्य प्रभारी अजीत सिंह ने कहा मुद्दों को लेकर लड़ाई निरंतर जारी रखने की जरूरत है आंदोलन की सफलता हेतु गोरिल्ला अंदाज का आंदोलन दो कदम तेज कर एक कदम स्थिति बस स्थगित करने की जरूरत पड़ती है फिर मजबूती के साथ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया जाएगा पतंजलि के योग प्रभारी मिथिलेश्वर यादव ने मुद्रा आधारित आंदोलन की सफलता पर धन्यवाद दिया और साधुवाद दिया
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का इजहार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा आंदोलनकारी के साथ अपेक्षा अनदेखी का कडी आलोचना किया
2,526