
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ यमुना नदी के छठ घाट (I.T.O ) दिल्ली से किया गया
जल परमात्मा का वरदान है, हमें इस अमृत की संभाल करनी है सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
आज 25 फरवरी 2024 को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित यह परियोजना समस्त भारतवर्ष के 27 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के 1533 से अधिक स्थानों पर 11 लाख से भी अधिक स्वंयसेवकों के सहयोग से एक साथ विशाल रूप में आयोजित की गई।
‘प्रोजेक्ट अमृत’ के दूसरे चरण का आरम्भ करते हुए निरंकारी राजपिता रमित जी ने सतगुरु माता जी से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने जीवन से हमें यही प्रेरणा दी कि सेवा की भावना निष्काम रूप में होनी चाहिए न की किसी प्रसंशा की चाह में। हमें सेवा करते हुए उसके प्रदर्शन का शोर करने की बजाय उसकी मूल भावना पर केन्द्रित रहना चाहिए। हमारा प्रयास स्वयं को बदलने का होना चाहिए क्योंकि हमारे आंतरिक बदलाव से ही समाज एवं दुनियां में परिवर्तन आ सकता है। एक स्वच्छ और निर्मल मन से ही सात्विक परिवर्तन का आरम्भ होता है।
सतगुरु माता जी ने प्रोजेक्ट अमृत के अवसर पर अपने आर्शीवचनों में बताया कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है और यह अमृत समान है। जल हमारे जीवन का मूल आधार है। परमात्मा ने हमें यह जो स्वच्छ एवं सुंदर सृष्टि दी है, इसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। मानव रूप में हमने ही इस अमूल्य धरोहर का दुरुपयोग करते हुए इसे प्रदूषित किया है। हमें प्रकृति को उसके मूल स्वरूप में रखते हुए उसकी स्वच्छता करनी होगी। हमें अपने कर्मो से सभी को प्रेरित करना है न कि केवल शब्दों से। कण -कण में व्याप्त परमात्मा से जब हमारा नाता जुड़ता है और जब हम इसका आधार लेते है तब हम इसकी रचना के हर स्वरूप से प्रेम करने लगते है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जब हम इस संसार से जाये तो इस धरा को और अधिक सुंदर रूप में छोड़कर जाये।
बुरहानपुर में इस अभियान को ‘आओ सवारें, ताप्ती किनारे’ के नारे द्वारा जन सामान्य को जोड़कर सफाई हेतु प्रेरित किया गया है।दीपक जयसिंघानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 25 फरवरी रविवार के दिन प्रातः 8बजे से 11बजे तक ताप्ती नदी के राजघाट स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया ।इसमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा हाथ में तख्तियां लेकर स्लोगन, सफाई संदेश आदि की मदद से जन समूह को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया
“साथ ही साथ संत निरंकारी सेवादल,SNCF वॉलिंटियर, साध संगत, सहित आम जनमानस ने मिलकर ताप्ती नदी के घाट एवम परिसर को स्वच्छ किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में कचरा , डिस्पोजल सामग्री, केरीबाग, प्लास्टिक पन्नी एवम अन्य दूषित सामग्री को नदी के भीतर एवम तट पर से एकत्रित कर निगम के सहयोग से निपटान केंद्र तक पहुंचाया गया। सफाई अभियान के दौरान विशेष अतिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस जी ने उपस्थित होकर सफाई में अपनी सहभागिता दी। इसमें नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव जी , सहायक आयुक्त वैभव देशमुख,सेक्टर अधिकारी सतीश रॉयसरदार सहित निगम कर्मियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।