A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

संत श्री तप श्री बाबा आश्रम मे विशाल भंडारे का आयोजन भंडारे में उमडा जन सैलाब

पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पत्तों से बनी पत्तल में कराया भोजन

चिचोली भारत संस्कृति रूप से समृद्ध देश है हमारे देश में ऐसी अनेक संस्कृति और परंपराएं हैं जो अपने आप में अद्भुत है दुनिया के दूसरे देशों में यह सब देखने को नहीं मिलता
भंडारा भी हमारी सांस्कृतिक विरासत की देन है जिसमें भगवान की आराधना और भक्ति के बाद भंडारा कराना हमारी संस्कृतिक विरासत की देन है इस भडारे मे निस्वार्थ भाव से भोजन कराया जाता है
बैतुल जिले के चिचोली के आध्यात्मिक केन्द्र संत श्री तप श्री बाबा आश्रम मे महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान 42 वे वर्ष मे श्री शिव पुराण महापुराण कथा के समापन अवसर पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया .
संत श्री तप श्री आश्रम में एक बार फिर श्री बाबा को मानने वाले श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमडपड़ा

यहॉ आयोजित भडारा पर्यावरण को ध्यान में रखकर प्रसादी तैयार की जाती है और औषधि जो पत्तों से बनी पत्तल में भोजन परोसा जाता है

इस भंडारे में 50 हजार से अधिक भक्तों प्रसादी ग्रहण की

यहां भंडारा के लिए विशेष रूप से प्रसादी तैयार की जाती है गुड बानाने के बडे बडे कडाव मे पुडी बनाने में प्रयुक्त की जाती है

यहां पहले से ही भट्टी तैयार है
ईंधन के रूप में गन्ने के छिपे का उपयोग किया जाता है

संत श्री तप श्री बाबा आश्रम में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शिव पुराण के कथा समापन के पश्चात विधिवत यज्ञ हवन पूजन के बाद ब्राह्मण भोज कन्या भोज के साथ भंडारे का शुभारंभ किया गया

भंडारे में प्रसादी परोसने के लिए पत्तों से बनी पत्तल का उपयोग किया जाता है जिससे लघु उद्योग में गरीबों को रोजगार मिलता है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!