
मंझनपुर। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक पूरा करना है। दो दिन होली का अवकाश रहेगा। मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को 13 दिन का समय मिल रहा है। मंगलवार को जिले में कॉपियां भी आ गईं। करीब 1200 शिक्षक दो लाख 15 हजार कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे।
ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां हाईस्कूल की करीब डेढ़ लाख व इंटरमीडिएट की 65 हजार के करीब कॉपियों का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन कार्य स्कूल के 25 कमरों में होगा। सभी कमरे में सीसीटीवी व वायस रिकाॅर्डर लगा है। डीआईओएस डॉ. एसएन यादव ने बताया कि सुंदर लिखावट पर एक अतिरिक्त अंक विद्यार्थी को मिलेंगे। शिक्षक को कॉपी के मुख्य पृष्ठ पर इसका उल्लेख करना होगा। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी स्कूल के प्रधानाचार्य चुन्नीलाल को बनाया गया है। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।
डीआईओएस ने कहा कि शिक्षक मूल्यांकन कार्य को लेकर जल्दबाजी न करें। इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। हाईस्कूल की 50 और इंटर की 45 कॉपी ही एक शिक्षक एक दिन में जांचेंगे। मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। कोई भी शिक्षक पांच बजे से पहले मूल्यांकन केंद्र नहीं छोड़ेगा। डीआईओएस केंद्र में कॉपियां का रेंडम निरीक्षण भी करेंगे।
——————-
रोज होगी समीक्षा
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान प्रमुख सचिव प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत है।
——
मंगलवार की शाम मूल्यांकन के लिए कॉपियां आई है। पूर्व में यहां दो लाख 15 हजार कॉपियों के मूल्यांकन की बात कही गई थी। कॉपियों के बंडल को अभी खोला नहीं गया है। इनके खोले जाने के बाद भी कॉपियों की सटीक संख्या बताई जा सकती है। फिलहाल अभी मूल्यांकन शुरू होने में समय है, लेकिन तैयारी पूरी है।
— चुन्नीलाल, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी