*सभी शासकीय स्कूल, मदरसों, मिशनरी स्कूलों में हो झण्डा वंदन – मंत्री श्री शुक्ला* *पंचायत स्तर पर भव्यता के साथ अच्छे कार्यक्रम हों आयोजित – विधायक भिण्ड श्री कुशवाह* *हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में बैठक संपन्न* *भिण्ड 10 अगस्त 2024/* हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे, एडीएम श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संगठन उपस्थित रहे। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि जिले वासियों में राष्ट्र और देशभक्ति की भावना जागृत कर हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में जन सहभागिता आवश्यक होती है इसलिए सभी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मंत्री श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी शासकीय स्कूल, मदरसों, मिशनरी स्कूलों में 15 अगस्त के दिन झण्डा वंदन होना चाहिए। जिले में सभी नगरीय निकाय, ब्लॉक स्तर पर एवं पंचायतों में भव्यता के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया जाए और इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया जाए। उन्होंने जिला स्तर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिए। विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भव्यता के साथ अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में की गई तैयारियों से अवगत कराया। *हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिलाई शपथ* कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों को शपथ दिलाई, मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं तिरंगा फहराऊंगा/फहराऊंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगाध्करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी।
🚩 *संगठन ब्रेकिंग*🚩 🌱 *रौन में संपन्न हुआ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक सचिवों का महासम्मेलन* 🌱 *पंचायत सचिवों और रोजगार सहायक सचिवों की पीड़ा को सुनने के लिए बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्रीमान राकेश जी शुक्ला* 🌱 *माननीय मंत्री जी ने सचिव और सहायक सचिवों की पीड़ा को सुनने के बाद जल्द से जल्द निराकरण का दिया आश्वासन* ♟️ *आज दिनांक 9 अगस्त 2024 स्थान कान्हा उत्सव वाटिका रौन में मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर जिले के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव साथी एकत्रित हुए कार्यक्रम के संयोजक मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के मुखिया बड़े भाई रविकांत जी दीक्षित के नेतृत्व में सभी सचिवों की एवं रोजगार सहायक सचिवों की पीड़ा को बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री माननीय राकेश जी शुक्ला के समक्ष रखा इसके बाद माननीय मंत्री जी ने सभी साथियों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आप सबकी मांगों को सरकार के समक्ष रखकर पूर्ण करवाएंगे और किसी भी प्रकार की अनैतिकता आपके साथ नहीं होने देंगे इस मौके पर जिले के सभी सचिव साथी रोजगार सहायक सचिव साथी एवं समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे* 🔰 *संलग्न* ➖ *कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स* 🚩 *रविकांत दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा अनुमोदित* 🚩 *साकेत पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा प्रेषित*
जनपद शिक्षा केंद्र लहlर के अंतर्गत कक्षा एक और दो पढ़iने वाले शिक्षकों का _5_ दिवसीय FLN रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ समापन श्री अजय कुमार झा BRCC लहlर के मार्गदर्शन में कक्षा 1_2 पढ़iने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन आज किया गया प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव BAC के कुशल नेतृत्व में एवं विषय वार कक्ष प्रभारी श्री जनक किशोर दीक्षित जी CACश्री सलीम खान CACश्री संजीव गुप्ता जी CAC एवं मास्टर ट्रेनर श्री बृजेश सविता जी श्री अनिल राठौड़ अंग्रेजी श्री धर्मेंद्र तिवारी श्री लखन परिहार गणित श्री कीरत सिंह यादव श्री राकेश राठौर हिंदी के सानिध्य में 5 दिन तक एक दो पढ़iने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कैसे किया जाना है इसके बारे में चर्चा की गई ।
A2Z सभी खबर सभी जिले की
10/08/2024
जनपद शिक्षा केंद्र लहlर के अंतर्गत कक्षा एक और दो पढ़iने वाले शिक्षकों का _5_ दिवसीय FLN रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ समापन श्री अजय कुमार झा BRCC लहlर के मार्गदर्शन में कक्षा 1_2 पढ़iने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन आज किया गया प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव BAC के कुशल नेतृत्व में एवं विषय वार कक्ष प्रभारी श्री जनक किशोर दीक्षित जी CACश्री सलीम खान CACश्री संजीव गुप्ता जी CAC एवं मास्टर ट्रेनर श्री बृजेश सविता जी श्री अनिल राठौड़ अंग्रेजी श्री धर्मेंद्र तिवारी श्री लखन परिहार गणित श्री कीरत सिंह यादव श्री राकेश राठौर हिंदी के सानिध्य में 5 दिन तक एक दो पढ़iने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कैसे किया जाना है इसके बारे में चर्चा की गई ।
जनपद शिक्षा केंद्र लहlर के अंतर्गत कक्षा एक और दो पढ़iने वाले शिक्षकों का _5_ दिवसीय FLN रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ…
*लहार में कांग्रेस की जंगी सभा* *डॉ गोबिन्द सिंह ने भावुक होकर कहा कि अन्याय हमारे साथ ही नही आम जनता के साथ,,,हमें अपनी परवाह नहीं, कार्यकर्ता की चिंता,,,मंचासीन नेताओ से लगाई गुहार..* लहार में आयोजित होने वाली जंगी सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया), पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे, सांसद विवेक तन्खा, सांसद अशोक यादव, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया, गोहद विधायक केशव देसाई, भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, शहर जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित।।।
A2Z सभी खबर सभी जिले की
09/08/2024
*लहार में कांग्रेस की जंगी सभा* *डॉ गोबिन्द सिंह ने भावुक होकर कहा कि अन्याय हमारे साथ ही नही आम जनता के साथ,,,हमें अपनी परवाह नहीं, कार्यकर्ता की चिंता,,,मंचासीन नेताओ से लगाई गुहार..* लहार में आयोजित होने वाली जंगी सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया), पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे, सांसद विवेक तन्खा, सांसद अशोक यादव, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया, गोहद विधायक केशव देसाई, भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, शहर जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित।।।
*लहार में कांग्रेस की जंगी सभा* *डॉ गोबिन्द सिंह ने भावुक होकर कहा कि अन्याय हमारे साथ ही नही आम…
*💥लहार पुर्व विधायक डॉ गोबिंद सिंह के कार्यालयीन प्रमुख सचिव लहार सुनील गुप्ता हुए निलंबित*
A2Z सभी खबर सभी जिले की
01/08/2024
*💥लहार पुर्व विधायक डॉ गोबिंद सिंह के कार्यालयीन प्रमुख सचिव लहार सुनील गुप्ता हुए निलंबित*
*💥लहार पुर्व विधायक डॉ गोबिंद सिंह के कार्यालयीन प्रमुख सचिव लहार सुनील गुप्ता हुए निलंबित*
*सी.एम.राइस स्कूल में शिक्षक के रूप में एसडीएम ने पढाया दसवीं कक्षा के छात्रों को* *जैव प्रक्रम के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण पाठ का कराया ज्ञान* गुरुवार दोपहर 3:00 बजे एसडीएम लहार अचानक सी.एम.राइस स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के छात्रों को जीव विज्ञान विषय पढ़ाने की इच्छा व्यक्त की परंतु छात्रों की संख्या कम होने की वजह से एसडीएम लहार कक्षा दसवीं के कक्षा में पहुंचे जहां पर्याप्त छात्र उपलब्ध थे छात्रों को सी.एम.राइस स्कूल में स्मार्ट क्लासेस के थ्रू अध्यापन कराया जा रहा था जिस पर जैव प्रक्रम पाठ का अध्यापन चल रहा था उसी क्रम में एसडीएम ने भी जैव प्रक्रम विषय पर ही बच्चों को पढ़ना प्रारंभ कर दिया *पोषण विषय के अंतर्गत एसडीएम ने प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का अध्यापन कराया* एसडीएम लहार ने बच्चों को सामान्य सी परिभाषाओं के अंतर्गत यह बताया कि किस प्रकार पौधे (फ्लोरा) किस प्रकार सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण विधि के माध्यम से स्वयं अपने भोजन का निर्माण करते हैं एवं इसी प्रक्रिया के द्वारा ही पृथ्वी पर कार्बन डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन गैस का संतुलन बना रहता है एवं सभी जीवो को भोजन प्राप्त होता है साथ ही बच्चों को बताया कि पृथ्वी पर जीवन केवल वृक्षों के द्वारा ही संभव है अर्थात हमें आजीवन प्रयास करना चाहिए कि हम वृक्षों को लगाएं उन्हें काटे नहीं क्योंकि यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो मनुष्य भी नहीं रहेगा। जीवों का प्रकृति से सबसे बड़ा संबंध स्वसन के माध्यम से है एवं उक्त प्रक्रिया केवल वृक्षों के माध्यम से ही संपन्न हो सकती है *शिक्षकों को बताया बच्चों के अंदर लीडरशिप विकसित करें* एसडीएम लहार ने भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान के शिक्षकों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रयोगशालाओं के प्रयोग पर जोर दे क्योंकि वैज्ञानिक क्षमता का विकास यहीं पर होता है साथ ही बच्चों को कक्षा में अध्यापन कराने के बाद जो बच्चे पढ़ने में बेहतर है उन्हें बोर्ड पर आने का मौका दें ताकि उसी अध्याय को वह पुनः बच्चों को बताए इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी साथ ही उनके अंदर लीडरशिप भी डेवलप होगी। *छात्रों से पूछे उनके भविष्य के लक्ष्य* इसके बाद एसडीएम लहार ने छात्रों से सवाल किया कि वह अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं बच्चों ने बताया कि वह विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं जिसके क्रम में एसडीएम ने उन्हें किस प्रकार से अध्ययन करें अपनी याददाश्त को कैसे बेहतर करें, कैसे नोट्स बनाएं एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया। अंत में छात्रों ने एसडीएम लहार का आभार व्यक्त किया एवं एसडीएम ने भी बच्चों को अस्वस्त किया की वे इसी प्रकार समय-समय पर कक्षाओं में आकर अध्यापन का कार्य करने का प्रयास करेंगे।
*खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी* *छापामार कार्रवाई के दौरान मावा डेयरी पर मिला रिफाइण्ड से तैयार किया जा रहा मिलावटी मावा* *03 लाख रूपये कीमत के माल को जप्त कर नमूना कार्यवाही की गई* *भिण्ड 01 अगस्त 2024/* कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल द्वारा ग्राम खिपोना स्थित वीरेन्द्र सिंह बघेल पुत्र श्री रामनारायण बघेल की डेयरी से रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल से तैयार किये गये मावा पर छापामार कार्यवाही कर मावा, घी एवं रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल के नमूने जांच बास्ते लिए गए। मौके पर मिले 45 टीन घी के जिनमें 40 टीन भरे हुये मात्रा 600 कि.ग्रा कीमत रूपये 3,00,000/- (तीन लाख रूपये मात्र) के माल को विधिवत जप्त कर नमूना कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त ग्राम परा स्थित बलवीर डेयरी, तहसील पोरसा स्थित सत्यम डेयरी के संचालक सत्यम सिंह तोमर एवं बंटी औझा के वाहन से दूध के नमूने जांच वास्ते लिये गये।
A2Z सभी खबर सभी जिले की
01/08/2024
*खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी* *छापामार कार्रवाई के दौरान मावा डेयरी पर मिला रिफाइण्ड से तैयार किया जा रहा मिलावटी मावा* *03 लाख रूपये कीमत के माल को जप्त कर नमूना कार्यवाही की गई* *भिण्ड 01 अगस्त 2024/* कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल द्वारा ग्राम खिपोना स्थित वीरेन्द्र सिंह बघेल पुत्र श्री रामनारायण बघेल की डेयरी से रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल से तैयार किये गये मावा पर छापामार कार्यवाही कर मावा, घी एवं रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल के नमूने जांच बास्ते लिए गए। मौके पर मिले 45 टीन घी के जिनमें 40 टीन भरे हुये मात्रा 600 कि.ग्रा कीमत रूपये 3,00,000/- (तीन लाख रूपये मात्र) के माल को विधिवत जप्त कर नमूना कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त ग्राम परा स्थित बलवीर डेयरी, तहसील पोरसा स्थित सत्यम डेयरी के संचालक सत्यम सिंह तोमर एवं बंटी औझा के वाहन से दूध के नमूने जांच वास्ते लिये गये।
*खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी* *छापामार कार्रवाई के दौरान मावा डेयरी पर मिला रिफाइण्ड से तैयार…
*लहार से बड़ी खबर,,पूर्व विधायक डॉ गोबिन्द सिंह की कोठी अतिक्रमण मामला,,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद,,अतिक्रमण की शिकायत के बाद लहार नगर पालिका द्वारा नपती की तैयारी..*
A2Z सभी खबर सभी जिले की
18/07/2024
*लहार से बड़ी खबर,,पूर्व विधायक डॉ गोबिन्द सिंह की कोठी अतिक्रमण मामला,,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद,,अतिक्रमण की शिकायत के बाद लहार नगर पालिका द्वारा नपती की तैयारी..*
*लहार से बड़ी खबर,,पूर्व विधायक डॉ गोबिन्द सिंह की कोठी अतिक्रमण मामला,,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद,,अतिक्रमण की शिकायत के…
*चेकिंग: आलमपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान* बिना कागजात व हेलमेट, अधिक सवारी वालों तथा नाबालिग चालकों के चालान काटे। *टी आई अनीता मिश्रा* ने बताया कि अभियान का उद्देश्य चोरी के वाहन पकड़ने के साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
A2Z सभी खबर सभी जिले की
14/06/2024
*चेकिंग: आलमपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान* बिना कागजात व हेलमेट, अधिक सवारी वालों तथा नाबालिग चालकों के चालान काटे। *टी आई अनीता मिश्रा* ने बताया कि अभियान का उद्देश्य चोरी के वाहन पकड़ने के साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
*चेकिंग: आलमपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान* बिना कागजात व हेलमेट, अधिक सवारी वालों तथा नाबालिग चालकों के…
*थाना लहार पुलिस द्वारा डीजे और बैंड वालो की बुलाई बैठक* *एसडीएम महोदय की अनुमति के बिना डीजे बैंड बजा तो होगी कार्यबाही* *मोनू उपाध्याय* लाउड स्पीकर के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के माध्यम से निर्देश जारी किए गए जिनके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव पाठक जी द्वारा डीजे और साउंड का उपयोग करने वालो को उक्त निर्देशो से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना लहार में आज डीजे और बैंड मालिकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई जिसमे एसडीओपी लहार श्री प्रवीण त्रिपाठी तथा थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा द्वारा डीजे और बैंड वालो की मीटिंग लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशो से अवगत कराया गया डीजे और साउंड का उपयोग करने वालों को लेनी होगी एसडीम महोदय के यहां से परमिशन, परमिशन के पश्चात ही साउंड का उपयोग कर पाएंगे बिना अनुमति लाउड स्पीकर का उपयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही ।
A2Z सभी खबर सभी जिले की
30/05/2024
*थाना लहार पुलिस द्वारा डीजे और बैंड वालो की बुलाई बैठक* *एसडीएम महोदय की अनुमति के बिना डीजे बैंड बजा तो होगी कार्यबाही* *मोनू उपाध्याय* लाउड स्पीकर के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के माध्यम से निर्देश जारी किए गए जिनके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव पाठक जी द्वारा डीजे और साउंड का उपयोग करने वालो को उक्त निर्देशो से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना लहार में आज डीजे और बैंड मालिकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई जिसमे एसडीओपी लहार श्री प्रवीण त्रिपाठी तथा थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा द्वारा डीजे और बैंड वालो की मीटिंग लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशो से अवगत कराया गया डीजे और साउंड का उपयोग करने वालों को लेनी होगी एसडीम महोदय के यहां से परमिशन, परमिशन के पश्चात ही साउंड का उपयोग कर पाएंगे बिना अनुमति लाउड स्पीकर का उपयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही ।
*थाना लहार पुलिस द्वारा डीजे और बैंड वालो की बुलाई बैठक* *एसडीएम महोदय की अनुमति के बिना डीजे बैंड…