*एसडीएम लहार ने किया लोक सेवा केंद्र आलमपुर एवं लहार का निरीक्षण* *दोनों ही केंद्रों पर मिली गंभीर अनियमितताएं* एसडीएम विजय सिंह यादव एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक अधिकारी भानु प्रजापति के द्वारा लहार एवं आलमपुर लोक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में दोनों ही केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं मिली जहां लहार लोक सेवा केंद्र ए श्रेणी का लोक सेवा केंद्र है जहां पांच कर्मचारियों की पद स्थापना की बजाय तीन ही कर्मचारी उपस्थित मिले, बायोमेट्रिक डिवाइस पर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज नहीं कराई जा रही। उपस्थिति का रिकॉर्ड मांगने पर जून माह की ही मैन्युअल उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज पाई गई मार्च और अप्रैल माह की उपस्थिति तक दर्ज नहीं थी वहीं लोकसेवा केंद्र को प्रदाय फर्नीचर, टीवी एवं कूलर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा था सीसीटीवी कैमरे फुटेज मांगे जाने पर शनिवार की भी फुटेज लोक सेवा केंद्र पर पदस्थ कर्मचारी नहीं दिखा पाए अनुबंध की शर्तों के अनुसार दो महिला कर्मचारी पदस्थ होना चाहिए जबकि एक ही महिला कर्मचारी पदस्थ पाई गई, *बड़ी मात्रा में रखे मिले दर्ज फॉर्म* 6 से 7 दिन पुराने लगभग आधा सैकड़ा आवेदन फॉर्म जो संबंधित कार्यालय में तत्काल पहुंचने चाहिए ताकि नागरिक सेवा सुनिश्चित हो सके वह लोक सेवा केंद्र लहार पर ही पाए गए। आवेदकों के द्वारा लोक सेवा केंद्रों पर जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व नकलें, एवं कलेक्टर भिंड के द्वारा समाधान एक दिवस की कल 36 सेवाएं जो आवेदक द्वारा आवेदन करने पर उसी दिन प्रदाय की जानी है सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्राधिकृत अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो लहार एवं आलमपुर में अनुपस्थित पाए गए. उक्त कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे *आलमपुर केंद्र पर थी गंभीर अनियमितताएं* एसडीएम लहार जब आलमपुर केंद्र पर पहुंचे तो यहां भी अवस्थाओं का आलम कुछ इस कदर था B श्रेणी के केंद्र पर तीन की जगह एक ही स्टाफ था कोई महिला कर्मचारी पदस्थ नहीं मिली, दो काउंटर के स्थान पर एक ही काउंटर संचालित मिला, सेवा शुल्क चार्ट एवं सीसीटीवी कैमरे नदारत मिले. कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी नहीं भरी जा रही थी *नियम विरुद्ध ₹5 अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा* शासन के द्वारा नागरिक सेवाओं को त्वरित गति प्रदान करने के लिए लोक सेवा केंद्र को स्थापित किये गये हैं जहां किसी भी प्रकार की सेवा का निर्धारित शुल्क मात्र ₹20 रखा गया है जिसमें आवेदक को पावती निशुल्क देनी होगी । वहीं यदि आवेदक के द्वारा आवेदन फार्म की छाया प्रति चाही जाती है तो ₹5 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा परंतु उक्त केंद्र पर निरीक्षण में 10 ऐसे आवेदन फार्म पाए गए जहां ₹5 का अतिरिक्त शुल्क भी आवेदकों से वसूला गया एवं उन्हें आवेदन फार्म की छाया प्रति भी नहीं दी गई,, *कलेक्टर भिंड द्वारा लगाया जा चुका है भारी जुर्माना* पूर्व में भी लोक सेवा केंद्र मेंहोना, भिंड ग्रामीण एवं शहरी, अटेर लोक सेवा केंद्रों पर नियमों का पालन एवं लापरवाही करने पर 85000 का जुर्माना लगाया जा चुका है एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि उक्त दोनों केंद्रों पर पाई गई गंभीर अनियमितताओं के संदर्भ में प्रतिवेदन बनाकर जिलाधीश भिंड को भेजा जाएगा एवं नियम अनुसार कार्रवाई होगी
*एसडीएम लहार ने किया लोक सेवा केंद्र आलमपुर एवं लहार का निरीक्षण* *दोनों ही केंद्रों पर मिली गंभीर अनियमितताएं* एसडीएम विजय सिंह यादव एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक अधिकारी भानु प्रजापति के द्वारा लहार एवं आलमपुर लोक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में दोनों ही केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं मिली जहां लहार लोक सेवा केंद्र ए श्रेणी का लोक सेवा केंद्र है जहां पांच कर्मचारियों की पद स्थापना की बजाय तीन ही कर्मचारी उपस्थित मिले, बायोमेट्रिक डिवाइस पर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज नहीं कराई जा रही। उपस्थिति का रिकॉर्ड मांगने पर जून माह की ही मैन्युअल उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज पाई गई मार्च और अप्रैल माह की उपस्थिति तक दर्ज नहीं थी वहीं लोकसेवा केंद्र को प्रदाय फर्नीचर, टीवी एवं कूलर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा था सीसीटीवी कैमरे फुटेज मांगे जाने पर शनिवार की भी फुटेज लोक सेवा केंद्र पर पदस्थ कर्मचारी नहीं दिखा पाए अनुबंध की शर्तों के अनुसार दो महिला कर्मचारी पदस्थ होना चाहिए जबकि एक ही महिला कर्मचारी पदस्थ पाई गई, *बड़ी मात्रा में रखे मिले दर्ज फॉर्म* 6 से 7 दिन पुराने लगभग आधा सैकड़ा आवेदन फॉर्म जो संबंधित कार्यालय में तत्काल पहुंचने चाहिए ताकि नागरिक सेवा सुनिश्चित हो सके वह लोक सेवा केंद्र लहार पर ही पाए गए। आवेदकों के द्वारा लोक सेवा केंद्रों पर जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व नकलें, एवं कलेक्टर भिंड के द्वारा समाधान एक दिवस की कल 36 सेवाएं जो आवेदक द्वारा आवेदन करने पर उसी दिन प्रदाय की जानी है सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्राधिकृत अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो लहार एवं आलमपुर में अनुपस्थित पाए गए. उक्त कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे *आलमपुर केंद्र पर थी गंभीर अनियमितताएं* एसडीएम लहार जब आलमपुर केंद्र पर पहुंचे तो यहां भी अवस्थाओं का आलम कुछ इस कदर था B श्रेणी के केंद्र पर तीन की जगह एक ही स्टाफ था कोई महिला कर्मचारी पदस्थ नहीं मिली, दो काउंटर के स्थान पर एक ही काउंटर संचालित मिला, सेवा शुल्क चार्ट एवं सीसीटीवी कैमरे नदारत मिले. कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी नहीं भरी जा रही थी *नियम विरुद्ध ₹5 अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा* शासन के द्वारा नागरिक सेवाओं को त्वरित गति प्रदान करने के लिए लोक सेवा केंद्र को स्थापित किये गये हैं जहां किसी भी प्रकार की सेवा का निर्धारित शुल्क मात्र ₹20 रखा गया है जिसमें आवेदक को पावती निशुल्क देनी होगी । वहीं यदि आवेदक के द्वारा आवेदन फार्म की छाया प्रति चाही जाती है तो ₹5 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा परंतु उक्त केंद्र पर निरीक्षण में 10 ऐसे आवेदन फार्म पाए गए जहां ₹5 का अतिरिक्त शुल्क भी आवेदकों से वसूला गया एवं उन्हें आवेदन फार्म की छाया प्रति भी नहीं दी गई,, *कलेक्टर भिंड द्वारा लगाया जा चुका है भारी जुर्माना* पूर्व में भी लोक सेवा केंद्र मेंहोना, भिंड ग्रामीण एवं शहरी, अटेर लोक सेवा केंद्रों पर नियमों का पालन एवं लापरवाही करने पर 85000 का जुर्माना लगाया जा चुका है एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि उक्त दोनों केंद्रों पर पाई गई गंभीर अनियमितताओं के संदर्भ में प्रतिवेदन बनाकर जिलाधीश भिंड को भेजा जाएगा एवं नियम अनुसार कार्रवाई होगी
*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*
*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*
*💥ब्रेकिंग न्यूज़* *▪️भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान एडीएम श्री एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।*
A2Z सभी खबर सभी जिले की
30/09/2024
*💥ब्रेकिंग न्यूज़* *▪️भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान एडीएम श्री एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।*
*💥ब्रेकिंग न्यूज़* *▪️भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड…
कल रात 12 बजे अमायन पर एक ट्रैक ने कुच ली गाय मौके पर पहुंची पुलिस विशाल मिश्रा थाना लहार तुरन्त ट्रैक पकड़ लिया और गाय को नगर पालिका परिषद लहार के कांजी हाउस तक लेकर आए उसका इलाज भी करवाया कांजी हाउस पर उपस्थित थे पंकज प्रताप सिंह उगरापुर.अनूप दोहरे.देव परिहार एवं अन्य पुलिस स्टाप
A2Z सभी खबर सभी जिले की
30/09/2024
कल रात 12 बजे अमायन पर एक ट्रैक ने कुच ली गाय मौके पर पहुंची पुलिस विशाल मिश्रा थाना लहार तुरन्त ट्रैक पकड़ लिया और गाय को नगर पालिका परिषद लहार के कांजी हाउस तक लेकर आए उसका इलाज भी करवाया कांजी हाउस पर उपस्थित थे पंकज प्रताप सिंह उगरापुर.अनूप दोहरे.देव परिहार एवं अन्य पुलिस स्टाप
कल रात 12 बजे अमायन पर एक ट्रैक ने कुच ली गाय मौके पर पहुंची पुलिस विशाल मिश्रा थाना लहार…
💫 जन्मदिन मुबारक हो 💫 😎HAPPY BIRTHDAY HERO 😎 ✨AND CHOTE BHAISAB✨ मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो, मिले आपको सब कुछ, चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
A2Z सभी खबर सभी जिले की
26/09/2024
💫 जन्मदिन मुबारक हो 💫 😎HAPPY BIRTHDAY HERO 😎 ✨AND CHOTE BHAISAB✨ मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो, मिले आपको सब कुछ, चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
💫 जन्मदिन मुबारक हो 💫 😎HAPPY BIRTHDAY HERO 😎 ✨AND CHOTE BHAISAB✨ मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,…
सड़को पर बैठने वाली निराश्रित गायों को हटाने की कार्यवाही की जावे-कलेक्टर
A2Z सभी खबर सभी जिले की
23/09/2024
सड़को पर बैठने वाली निराश्रित गायों को हटाने की कार्यवाही की जावे-कलेक्टर
*सड़को पर बैठने वाली निराश्रित गायों को हटाने की कार्यवाही की जावे-कलेक्टर* *जर्जर भवनो में स्कूल नहीं लगाए जाए और…
*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*
*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*
A2Z सभी खबर सभी जिले की
19/09/2024
*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*
*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार…