
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट मोहल्ला में रविवार की रात 8:00 बजे गोलियों से गुंज से सनसनी मच गई जहां स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार व्यक्ति के ऊपर दनादन चार राउंड फायरिंग कर दी गोलियों स्कूटी सवार व्यक्त को छूकर गुजर गई और वह बाल बाल बच गया लेकिन गोलियों के गुंज से क्षेत्र में दहशत फैल गई वहीं सूचना मिलते ही सी ओ सिटी गौरव शर्मा और शहर कोतवाली क्षेत्र प्रभारी शशि मौलिक पांडे मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी पुलिस द्वारा आसपास के सीसी टीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है वही मिली जानकारी के अनुसार योगेश तिवारी कुर्मी टोला के बेटे देवाशीष तिवारी एलवल मोहल्ला निवासी के किसी युवक के साथ पुराना विवाद चल रहा है इस घटना के शहर कोतवाली में देवाशीष द्वारा तहरीर देकर बताया गया यही विपक्ष में एलवल मोहल्ला निवासी विनायक सिंह ने बताया कि हमारे बेटे निखिल सिंह को ऊपर देवाशीष ने स्कॉर्पियो रोककर फायरिंग किया था इससे पहले भी कोतवाली में पुरानी रंजीत को दोनों को मैं समझौता कराया गया था पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल तेज कर दी गई है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे रिपोर्ट Dinesh kumar yadav









