
पीड़ित युवक ने अपनी भाभी की मौत का गुनहगार सीएमएस डॉ रेनू चौधरी को ठहराते हुए पुलिस से कार्रवाही की मांग की है
रायबरेली महिला जिला अस्पताल की सीएमएस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर साक्ष्यों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक ने अपनी भाभी की मौत का गुनहगार सीएमएस डॉ रेणु चौधरी को ठहराते हुए पुलिस से कार्रवाही की मांग की है। न्याय न मिलने की स्थिति में आत्महत्या करने की भी बात कही है।
हरचंदपुर ब्लॉक के गुल्लू पुर निवासी सौरभ सिंह आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल से मिले और उनके समक्ष साक्ष्य को पेश किया ।सौरभ सिंह का कहना है कि उनकी भाभी पारुल सिंह पत्नी जगदंबा सिंह को 11 जनवरी को सुबह 7:00 बजे डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। जहां पर डॉक्टर ने 10 हजार रुपये की मांग की थी । रुपये देने के बावजूद उनकी भाभी का डॉक्टर रेनू चौधरी ने जल्दबाजी में लापरवाही से ऑपरेशन कर दिया। तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर उन्हें 14 जनवरी को लखनऊ के क्वीन मैरी मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने बताया कि गलत ऑपरेशन के कारण उनकी भाभी के शरीर मे खून का थक्का जम गया जिससे कि इंफेक्शन फैल गया। 15 जनवरी को आईसीयू में ऑपरेशन के समय उनकी भाभी की जान चली गई। पीड़ित ने बताया कि आज उसके द्वारा एसपी रायबरेली को क्वीन मैरी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के साथ साथ अन्य साक्ष्य भी दिए गए हैं।
- लोकेसन – रायबरेली
रिपोर्ट – राहुल कुमार की खास रिपोर्ट - वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़